Monday, June 16, 2025

नगर पालिका भ्रष्टाचार पर भी कभी कभी बोल दिया करिये सुनील सराफ जी - नौटंकी से कुछ नही होगा


सर्जन अभियान के मौके पर आई जनता की याद- 

आमीन वारसी- 

कोतमा- विधानसभा क्षेत्र के सबसे जेष्ठ श्रेष्ठ ईमानदार कर्मठ कट्टर कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक माननीय सुनील सराफ जी कभी कभी कोतमा नगर पालिका भाजपा की परिषद पर कुछ बोल दिया करिये ! नगर पालिका द्वारा तरह तरह का ऐतिहासिक भ्रष्टाचार किया जा रहा फिर भी आप खामोश है ! जब से आपकी विधायकी गई तब से आप जनता और क्षेत्र की समस्याओं से मुंह मोड़ लिए है ! जब आप विधायक हुआ करतें थें तो कभी कभी भाजपा सरकार और भ्रष्टाचार पर बोला करतें थें ! आखिर अब ऐसा क्या हो गया कि आपकों नगर में चल रहा भ्रष्टाचार दिखाई नही दे रहा कोतमा विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं आम जनता की समस्याएं नही दिखाई दे रही ! जबकि आप ही के पार्टी वरिष्ठ विपक्ष नेता राहुल गाँधी जी का कहना है कि जो कांग्रेसी नेता जनता के बीच रहकर आम जनता की आवाज बनकर आम जनता की समस्याओं के लिए लड़ता होगा वही जिला अध्यक्ष होगा ! आज कांग्रेस संगठन का  चुनाव होना है ! तब आप और आपके लोग भाजपा मुर्दाबाद का नारा लगातें नज़र आ रहें जब नगर के दो युवा समाज सेवी देव शरण सिंह एवं दीपक पटेल नगर की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थें !

तब आप और आपके कांग्रेसी नेता कहाँ थें आप लोगों ने उक्त आमरण अनशन का समर्थन क्यों नही किया ! जब पूरे कोतमा नगर के युवा पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहें थें कोतमा गाधीं चौक पर प्रर्दशन कर रहें थें तब आप सुनील सराफ जी कहाँ थें ! शराब ठेकेदार के गुंडों द्वारा नामदेव युवक को वाहन से कुचल दिया गया ! फिर आक्रोशित युवाओं ने नेता विहीन कोतमा नगर मानकर खुद ही दूसरे दिन सुबह शराब दुकान के सामनें मोर्चा खोला हो हल्ला किया तब कही जाकर  पुलिस ने दोषी व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की ! फिर तीसरे दिन आप सर्जन अभियान के मौके पर जिंदाबाद मुर्दाबाद करतें थानें पहोच गए ! जबकि कोतमा थाना प्रभारी युवाओं की पहल पर एक दिन पहलें ही कार्यवाही कर चुके है तो फिर आपकी नौटंकी जिंदाबाद मुर्दाबाद का क्या मतलब कोई समझें ना समझे नगर की जनता समझ चुकी है आपकी नौटंकी ! अगर आप वाकई सच्चे कांग्रेसी नेता है और राहुल गाँधी जी को अपना आर्दश मानते है तो एक विपक्ष का नेता होने के नाते एक बेहतर विपक्षी नेता की भूमिका निभाएं ! लगातार समाचारपत्रों में शोसल मीडिया में खबरों का प्रकाशन किया जा रहा कि नगर पालिका द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा लेकिन धन्य है आप जैसा विपक्ष का नेता जो मूकदर्शक बना है !

No comments:

Post a Comment