आमीन वारसी-
कोतमा- नगर पालिका द्वारा तरह तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा जिसकी खबर का प्रकाशन लगातार शोसल मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से किया जा रहा ! लेकिन मजाल है वरिष्ठ और कट्टर कांग्रेस नेता पूर्व विधायक माननीय सुनील सराफ एवं उनके कांग्रेसी नेताओं के कान में जू तक रेगी हो या कभी विपक्ष नेता की भूमिका निभाए हो या फिर कट्टर कांग्रेसी होने का फर्ज अदा किये हो क्या आप सिर्फ कांग्रेस की टिकट लेकर चुनाव लड़ने के लिए कट्टर कांग्रेसी है ! कट्टर कांग्रेसी नेता सुनील सराफ जी आपकी कट्टरता पर सवाल उठना लाजमी है हम मीडिया के लोगों ने लगातार कोतमा नगर पालिका भाजपा परिषद द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया लेकिन आप और आपके कट्टर कांग्रेसी नेता हमेशा नगर पालिका द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार पर मूकदर्शक बनें रहें !
अगर कट्टर कांग्रेस नेता सुनील सराफ जी या उनके कट्टर कांग्रेसी नेता साथियों द्वारा वर्तमान कोतमा नगर पालिका भाजपा परिषद द्वारा किये जा रहें ऐतिहासिक भ्रष्टाचार का विरोध करतें हुए वाला कोई वीडियो फोटो हो तो कृपा करके सबसे पहले विपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी को सेंट कर दे साथ ही कोतमा नगर की आम जनता एवं मीडिया को भी दिखाने का कष्ट करें !
हम ऐसा इसलिए कह रहें कि विपक्ष नेता राहुल गाँधी जी का कहना है कि विपक्ष का काम होता है सत्ता में बैठे लोगों द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार पर खुलकर आवाज़ उठाना चाहिए साथ ही जनता की आवाज बनकर लड़ना चाहिए ! लेकिन हम ही नही शायद किसी ने भी कट्टर कांग्रेसी नेता सुनील सराफ एवं उनके कांग्रेसी साथियों को कोतमा नगर पालिका भाजपा परिषद द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार युक्त निमार्ण कार्यो पर खुलकर बोलते देखा हो ! सवाल यह भी है कि अपनें आपकों कट्टर कांग्रेसी नेता कहलाने वालें सुनील सराफ एवं उनके कांग्रेसी नेता नगर में चल रहें भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है ! बीते दिनों मंच से विपक्ष नेता राहुल गाँधी जी ने एक बात कही थी कि कुछ कांग्रेसी नेता भाजपा से मिले हुए है ! और सुनील सराफ जैसे कट्टर कांग्रेसियों का भाजपा द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार पर चुप रहनें वाला रवैया देखकर कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा कि विपक्ष नेता राहुल गाँधी जी द्वारा कही गई बात सौ आनें सच है !
No comments:
Post a Comment