Saturday, May 17, 2025

कोतमा नेता मुर्दाबाद हंसराज की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे किया जाम


कोतमा नेता मुर्दाबाद हंसराज की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे किया जाम

कोतमा- आमीन वारसी- अब कोतमा क्षेत्र की जनता कोतमा विधानसभा क्षेत्र को नेता विहीन क्षेत्र मान चुकी‌ है क्योंकि यकीनन कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसा नेता नही है जो क्षेत्र की जनता की समस्याओं का आगें आकर समाधान कर सकें शायद इसीलिए आक्रोशित क्षेत्र की जनता ने नेता मुर्दाबाद के नारे लगाएं ! बता दे कि बीते शुक्रवार दोपहर राजदरबार ढाबा में शराब पीने के दौरान जमकर मारपीट की गई जिससे बुढ़ानपुर निवासी हंसराज महरा 48 वर्ष की मौत गई ! घटना की जानकारी होतें ही आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण जन हंसराज की हत्या किये जानें की शिकायत दर्ज कराने कोतमा थानें पहुंचे जिस पर कोतमा पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया लेकिन 24 घंटे बीत जानें के बाद भी उचित कार्यवाही नही की गई जिससे नाराज परिजन एवं ग्रामीण जनों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया ! शनिवार दोपहर 2 घंटे तक शव हाइवे में रखकर जाम किया आक्रोशित लोगों ने कोतमा के नेता मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे बाजी किये ! जाम की सूचना मिलतें ही मौके पर कोतमा एसडीएम अजीत तिर्की कोतमा एसडीओपी आरती शाक्य कोतमा थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह सहित भालूमाडा बिजरी‌ पुलिस यातायात हाईवे प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई !  

बताया जा रहा कि मृतक हंसराज महरा सहित तीन लोग राजदरबार  ढाबा में बैठकर शराब पी रहें थें! उसी दौरान मारपीट की घटना घटित हुई   कुछ ही देर बाद हंसराज का शव पाया गया ! 

गिरफ्तारी सहित ढाबा पर कार्यवाही की मांग - 

आक्रोशित जन हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी सहित राजदरबार ढाबा पर कार्यवाही करनें की मांग कर रहें थें ! कोतमा एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तार करनें सहित राजदरबार ढाबा पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया जिसके बाद जाम खोल दिया गया ! वही संदेहियों से पूछताछ कर शुरू कर दी गई पुलिस द्वारा मामलें से जुड़े दो संदेहियों को अभिरक्षा में ले लिया गया है वहीं घटना स्थल राजदरबार ढाबा संचालक एवं कर्मचारियों को भी उठाकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है ! आक्रोशित ग्रामीणों अनुसार हाईवे किनारे संचालक ढाबा में प्रशासन का खुला संरक्षण होने के कारण आधी रात तक वहां शराब परोसी जाती है एवं अपराधियों का जमघट लगा रहता है  ढाबा आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु बना हुआ है ! 


इनका कहना: मर्ग कायम कर जांच की जा रही है मामलें से जुड़े संदेहियों से भी पूछताछ की जारी है ढाबा सर्चिंग कर शील कर दिया गया है ! 

आरती शाक्य
 एसडीओपी कोतमा !

No comments:

Post a Comment