Sunday, May 11, 2025

संभ्रांत नागरिक ही पशु तस्करों को दे रहें संरक्षण


कोतमा- आमीन वारसी- भले ही कोई प्रत्यक्ष रूप से तो कोई अप्रत्यक्ष रूप से पशु तस्करों का सहयोग कर रहा लेकिन सहयोग कर जरूर रहा ऐसा हम इसलिए कह रहें है कि पशु तस्करों के साथ कुछ संभ्रांत नागरिकों की कई तस्वीर है जो यह बया कर रही है कि इन्ही संभ्रांत नागरिकों के संरक्षण की वजह से ही पशु तस्करी और पशु तस्कर फलफूल रहें है ! शायद इसीलिए अब तक पशु तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नही हो सकी ! 

पुलिस प्रशासन ने पूरी ईमानदारी से अपना काम किया पशु तस्करी में संलिप्त लोगों पर पुलिसिया कार्यवाही करतें हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया ! लेकिन अन्य कार्यवाही के इंतजार में बैठे लोगों की उम्मीदों पर मंत्री जी और नगर पालिका अध्य्क्ष ने पानी फेर दिया ! 

बता दे कि बीते कई दिनों से‌ पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किये जानें की मांग विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित नगर वासियों द्वारा की जा रही कार्यवाही का आश्वासन कोतमा विधायक एवं राज्य मंत्री जी और कोतमा नगर पालिका अध्य्क्ष द्वारा दिया भी गया था ! लेकिन अब खुद अपनें ही द्वारा दिये गए बयान से पलटी मार गए पशु तस्कर के घर पर बुलडोजर चलानें की कार्यवाही से पीछे हटते हुए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन बताई जा रही ! 

बुलडोजर कार्यवाही में बोलती बंद - 

सवाल यह है कि जब बुलडोजर कार्यवाही करना ही नही था तो  कार्यवाही की मांग कर रहें युवाओं एवं नगर वासियों को क्यों भ्रमित किया गया पहले अच्छी तरह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पढ़ लेना था और उक्त गाइडलाइन अनुसार ही मीडिया को बाइट देनी चाहिए ! जिम्मेदारों द्वारा कही गई बातों बयान से कार्यवाही की मांग कर रहें लोगों में एक उम्मीद जागी थी कि अगर इस तरह की बड़ी कार्यवाही हो गई तो पशु तस्कर और पशु तस्करी क्षेत्र से समाप्त हो जाएगी ! लेकिन पशु तस्करों के घर पर बुलडोजर चलने जैसी कोई कार्यवाही नही होगी क्योंकि पशु तस्करों को नगर के कुछ संभ्रांत नागरिकों का सपोर्ट है !

No comments:

Post a Comment