Sunday, October 6, 2024

नगर पालिका कर्मचारी दुकानदारों से कर रहा अवैध वसूली


कोतमा- आमीन वारसी- बाज़ार स्थित कप्तान प्रोविजन किराना व्यापारी सचिन अग्रवाल ने सीएम हेल्पलाइन थानें में शिकायत करतें हुए बताया कि नगर पालिका कर्मचारी शेरू राजपूत‌ द्वारा मुझे रंजिशन परेशान किया जाता है ! 
नगर पालिका कर्मचारी शेरू राजपूत द्वारा मुझसे अनावश्यक पैसे की मांग की जाती है ! जब मेरे द्वारा पैसा नही दिया जाता तो मेरी दुकान के सामनें कचरा फेक दिया जाता है तो कभी गोबर फेककर‌‌ परेशान किया जा रहा ! 3 अक्टूबर को नगर पालिका कर्मचारी शेरू राजपूत दल बल सहित मेरी दुकान के सामने नगर पालिका वाहन लगा कर यह कहते हुए कि तुम दुकान रोड पर लगाएं हो इसलिए तेरी दुकान का सामान जप्त करनें आया हूँ ! और जबरन मेरी दुकान का सामान जप्त करनें का करनें लगा फिर मेरे द्वारा उक्त अन्याय का विरोध किया गया ! सचिन अग्रवाल ने यह भी बताया कि पहले शेरू राजपूत का पुत्र पवन राजपूत मेरी दुकान पर काम करता था जो मेरी दुकान से लगभग 5 लाख का सामान चोरी किया गया था ! जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कोतमा थानें में की गई थी और शेरू राजपूत के पुत्र पवन राजपूत पर अपराध दर्ज होने के साथ ही पकड़े जानें पर चोरी गया सामान भी जप्त हुआ और पवन राजपूत जेल भी गया था जिसकी जमानत हाईकोर्ट से हुई थी ! इसलिए नगर पालिका कर्मचारी शेरू राजपूत मुझसे रंजिश रखता है और मुझसे अनावश्यक पैसे की मांग करता है पैसा ना देने पर‌ शेरू राजपूत द्वारा मेरे मकान दुकान के सामनें गंदगी कचरा फेककर मुझे परेशान किया जा रहा है !

No comments:

Post a Comment