Wednesday, September 11, 2024

पहलें रेत चोरी मारपीट थानें में शिकायत और फिर समझौता


कोतमा- आमीन वारसी- केवई नदी बमुर घाट से हो रही रेत चोरी को रोकने गए रेत कम्पनी एसोसिएट कामर्स की फ्लाइंग की टीम बमुर घाट से चोरी की रेत लेकर आ रहें कतन्नी के बीच हुए विवाद का मामला लहसुई गांव की सीमा तक जा पहुंचा था रेत कम्पनी द्वारा कतन्नी के साथ अत्याचार का आरोप लगाया गया जहाँ कोतमा थानें पहुंचे भाजपा नेता मनीष गोयनका नानू और युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुडडू चौहान भी पहुंचे और रेत कम्पनी कर्मचारियों पर आरोप लगाया गया कि कतन्नी के घर में घुसकर उंसकी माँ बहन से अभद्रता और मारपीट की गई जिस तरह से थानें में रेत कम्पनी मैनेजर शुभम सिंह सहित अन्य कर्मचारियों पर एफ आई आर दर्ज करानें का प्रयास किया गया फिर वही मामला देर रात ठंडा पड़ गया यानि दोनों पक्षों में आपसी सुलह हो गया या यूँ कहें कि पूरा मामला ही टाँय टाँय फिस्स हो गया ! आखिर देर रात ऐसा क्या हो गया कि जो शाम तक थानें में चिल्ला चिल्लाकर ये आरोप लगा रहें थें कि रेत कंपनी कर्मचारियों द्वारा मारपीट महिलाओं के साथ छेड़छाड़ अभद्रता की गई तरह तरह के आरोप लगाएं गए थें फिर अचानक वो तमाम आरोप खारिज कैसे हो गए  कुछ तो गड़बड़ है ! 


समाज सेवी ने 100 ट्रेक्टर चोरी की रेत गिराने का दिया आर्डर

 आये दिन केवई नदी चंगेरी घाट इमली घाट सहित अन्य खदान से रेत चोरी करनें वालें एवं रेत कंपनी कर्मचारियों से आये दिन विवाद करनें वालें नगर के एक समाज सेवी वाहन मालिक को रेत कंपनी ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया है ! अब ऐसे में समाज सेवी वाहन मालिक को एक मुठ्ठी रेत भी नही मिल रही और नगर में चल रहें समाज सेवी के निर्माण कार्य जो रेत की किल्लत के कारण बंद पडे़ हुए है !  इसलिए कतन्नी को 100 ट्रेक्टर रेत खदान से चोरी करके चोरी रेत गिरानें का आर्डर एक समाजसेवी द्वारा दिया गया है !और रेत चोरी होनें से रेत कम्पनी का काफी नुकसान हो रहा इसलिए कतन्नी के ट्रेक्टर की मुखबिरी और धरपकड़ की जा रही यही है रेत विवाद का मुख्य कारण ! 

इनका कहना :

रेत कम्पनी के मैनेजर शुभम सिंह थानें आकर यह सूचना दिए थें कि हमारें कर्मचारियों के साथ मारपीट हो रही विवाद के दौरान वो घटना स्थल पर थे या नही यह स्पष्ट नही है मगर वो किसी महिला के साथ अभद्रता नही कर सकते अब चूंकि दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया है नही तो हम जांचकर शिकायत की तस्दीक कर लेते ! 

सुन्द्रेश मरावी 

थाना प्रभारी कोतमा !

No comments:

Post a Comment