Monday, June 3, 2024

सात समुंदर पार हज यात्रा के लिए हाजी रवाना

कोतमा - अजय ताम्रकार- मक्का एवं मदीना शरीफ की हज यात्रा के लिए सैकड़ों लोग रवाना हुए जिसमें कोतमा नगर पालिका वार्ड 15 के पार्षद मोहम्मद अल्ताफ (ठाकुर) भी अपनी धर्म पत्नी साथ हज यात्रा को अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन से रवाना हुए ! इस दौरान काफी संख्या में लोग कोतमा रेलवे स्टेशन पहुंचकर हज यात्रियों से मुलाकात कर उनकी हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दिए! हज यात्री कोतमा से जबलपुर और जबलपुर से मुंबई तक ट्रेन यात्रा करेंगे फिर  4 जून को फ्लाइट से मदीना शरीफ लिए रवाना होंगे! लगभग डेढ़ माह की यह यात्रा होगी इस दौरान मक्का एवं मदीना सहित अन्य पवित्र जगहों की जाकर जियारत करेंगे !

No comments:

Post a Comment