कोतमा- आमीन वारसी- बता दे कि बाज़ार अंजुमन के पूर्व एवं वर्तमान सदर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे पर आरोप लगाया जा रहा पूर्व सदर व कमेटी द्वारा कहा जा रहा कि वर्तमान कमेटी ने ऐसा किया तो वर्तमान सदर व कमेटी द्वारा कहा जाता है कि पूर्व सदर व कमेटी द्वारा वैसा किया जा रहा ! वक्फबोर्ड अनूपपुर जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद सदर युनूस मंसूरी का कहना है कि पूर्व सदर मों अहमद एवं उनकी कमेटी हम लोगों को काम नही करने दे रही किसी प्रकार का कोई हिसाब नही दे रहें और ना ही मों अहमद इस्तीफा दे रहें ऐसा लगता है मों अहमद बाज़ार अंजुमन की संपत्ति पर कब्जा करना चाहतें है !
तो वही पूर्व सदर मों अहमद का कहना है कि वक्फ बोर्ड अनूपपुर जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद मस्जिद की जमीन पर तो मोबिन मंसूरी और समसीर खान दारूल उलूम की जमीन पर कब्जा किये हुए है ! आज तक इनके द्वारा कोई किराया नही दिया गया पूर्व सदर मों अहमद का साफ़ कहना है मुझ पर आरोप ना लगाएं मुझे अंजुमन की संपत्ति से कोई लेना देना नही है पहले अंजुमन की जमीन से ये लोग अपना कब्जा हटाएं और प्रशासन की देखरेख में बाज़ार अंजुमन की आवाम जनता से वोटिंग कराएं आवाम अपना सदर चुन ले मुझे कोई आपत्ति नही होगी आवाम जिसे चाहे उसे अपना सदर बना ले फिर वक्फ बोर्ड भोपाल जाकर जनता द्वारा दिए गए मत को वेरीफाई करा ले !
लेकिन चोरी छिपे भोपाल जाकर मिलीभगत करके वक्फ बोर्ड से सदर बनकर आ जानें से हम सदर नही मानतें पहले मस्जिद और दारूल उलूम की जमीन खाली करें मै इस्तीफा और हिसाब देने को तैयार हूँ !
कुल मिलाकर बात बनती दिखाई नही पड़ रही अगर मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष भोपाल चाहे तो आसानी से इस विवाद को सुलझा सकतें है ! लेकिन मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष इस मामलें में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए सिर्फ तमाशा देख रहें इसलिए प्रशासन भी पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है !
अगर समय रहतें मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष इस मामलें पर गंभीरता नही दिखाएं बाज़ार अंजुमन का मामला नही निपटाए तो किसी दिन बहोत बड़ा विवाद होगा हो सकता है इस विवाद में किसी की जान भी जा सकती है और इसका जिम्मेदार सिर्फ मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष भोपाल अनूपपुर कलेक्टर एवं कोतमा एसडीएम ही होगें !
No comments:
Post a Comment