कोतमा- आमीन वारसी- बता दे कि थाना अंतर्गत लहसुई गाँव निवासी मों इस्ताक उर्फ कतन्नी एक पेशेवर अपराधी है जिसके एक नही अनेकों गंभीर आपराधिक मामलें दर्ज होने के साथ ही न्यायालय में आज भी विचाराधीन है !
बावजूद इसके अनूपपुर कलेक्टर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एवं कोतमा प्रभारी कोतमा विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा आमचुनाव में पेशेवर शातिर अपराधी मों इस्ताक उर्फ कतन्नी पर जिला बदर की कार्यवाही नही कर सकें ! अब सवाल यह है कि आखिर क्यों स्थानीय एवं जिला प्रशासन द्वारा मों इस्ताक उर्फ कतन्नी जैसे पेशेवर अपराधी पर जिला बदर की कार्यवाही नही की गई ऐसे शातिर अपराधी को आखिर क्यों अभयदान दे दिया गया !
अवैध काली कमाई के हिस्से में जिम्मेदार भी शामिल -
नगर में ये चर्चा आम है कि मों इस्ताक उर्फ कतन्नी द्वारा किये जा रहें तमाम अवैध कारोबार से होने वाली काली कमाई का हिस्सा समय समय पर कार्यवाही करनें वालें हाथों तक पहोचा दिया जाता है इसलिए शातिर अपराधी मों इस्ताक उर्फ कतन्नी पर जिला एवं स्थानीय प्रशासन महेरबान है ! और अगर ये सच नही है तो फिर क्यों एक रिकॉर्डेड बदमाश जिसके ऊपर दर्जनों मामलें चल रहें जो वर्तमान समय में जमानत पर जेल से बाहर आया है और खुलेआम भय मुक्त होकर तरह तरह के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा जिला एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर की जनता को बताएं कि क्या मों इस्ताक उर्फ कतन्नी के सारे पाप धुल गए है,क्या मों इस्ताक उर्फ कतन्नी समस्त मामलें में माननीय न्यायालय से दोष मुक्त हो चुका है,क्या पेशेवर अपराधी मों इस्ताक उर्फ कतन्नी अब एक आम नागरिक की तरह अपना जीवन यापन कर रहा ! अगर ऐसा है तो बीते दिनों अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करतें पकड़े गए टैक्टर ट्रॉली का मामला क्या है कही टैक्टर ट्रॉली चोरी के तो नही अगर पकड़े गए टैक्टर ट्रॉली चोरी के है तो फिर कतन्नी के विरुद्ध अब तक चोरी का मुकदमा दर्ज क्यों नही हुआ आखिर कतन्नी के पास अवैध उत्खनन परिवहन करता टैक्टर ट्रॉली कहाँ से आया उक्त टैक्टर ट्रॉली का वास्तविक मालिक कौन है अब तक उक्त टैक्टर ट्रॉली मालिक पर कार्यवाही क्यों नही हुई पुलिस प्रशासन कार्यवाही करें या ना करें हम ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करतें रहेगें अब देखना यह है कि प्रशासन शातिर अपराधी मों इस्ताक उर्फ कतन्नी पर कब तक कार्यवाही करता है !
No comments:
Post a Comment