Monday, April 29, 2024

एक और देवतुल्य भाजपा पदाधिकारी ने पार्टी की कटा दी नाक


कोतमा - आमीन वारसी - वैसे तो क्षेत्र में तरह तरह के अपराध से जुड़े होने की खबरें हमेशा आती रहती है कि फला भाजपा पदाधिकारी फला भाजपा कार्यकर्ता ये अपराध करतें पकड़ा गया ठीक उसी तरह एक और भाजपा पदाधिकारी पर महादेव सट्टा खिलानें का आरोप लगा है ! 
मामला यह है कि भााजपा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री संजीव जाय सवाल धोखे से बदरा निवासी अभिलाष पांडेय को महादेव एप का सदस्य बनाया गया फिर उसकी आईडी से सट्टा खेलकर अभिलाष पांडेय पर 3 लाख 50 हजार रूपए का कर्जा चढ़ा दिया डरा धमका कर अभिलाष से 1 लाख 50 हजार रूपए नगद ले लिया गया शेष 2 लाख ना देने पर अभिलाष की कार क्रमांक एमपी 65 सी 5321 को लूट कर ले गया जिसकी लिखित शिकायत कैलाश पांडेय पिता स्व. आत्माराम पांडेय निवासी बदरा द्वारा कोतमा थाना में दर्ज कराई गई है !

जब कार लूट गई तो अभिलाष डर से घर छोड़कर भाग गया जिसके बाद उसकी तलाश करतें हुए उसे बिजुरी से पकड़ कर घर लाया गया मामलें की जानकारी अनुसार कैलाश प्रसाद पांडेय निवासी बदरा ने कोतमा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई कि 16 अप्रैल को मेरा पुत्र अभिलाष पांडेय मेरी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 65 सी 5321 को लेकर अपने एक्सरे सेंटर स्लामगंज गया हुआ था, जिसके बाद उसका कोई पता नही चला, जिसकी पता तलाश करने पर मेरा बड़ा पुत्र शैलेन्द्र पांडेय उसे बिजुरी से ढूंढ कर बदरा घर लाया गया ! 

जहां पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरी पहचान संजीव जायसवाल  कोतमा कोर्ट में वकालत करता है जिसने मुझे धोखे में रखकर महादेव सट्टा एप का सदस्य बनाकर मेरे नाम की आईडी से सट्टा खेलकर मेरे ऊपर 3 लाख 50 हजार का कर्जा लाद दिया फिर उक्त कर्ज पैसों की मांग करता था और उक्त एप की शिकायत करनें पर जान से मारने की धमकी देता था! अभिलाष पांडेय ने बताया कि 16 अप्रैल को मै अपने पिता कैलाश प्रसाद पांडेय की कार लेकर बदरा से कोतमा इस्लागंज एक्सरे पर गया था जहां संजीव जायसवाल ने मुझे तहसील बुलाया और सट्टा का पैसा देने का दवाब बनाने लगा जिस पर मैनें कहा कि मैं आपकों 1 लाख 50 हजार रूपए नगद दे चुका हूँ शेष 2 लाख रूपए बाद में दे दूगां तो भााजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला महामंत्री संजीव जायसवाल मेरे साथ गाली गलौज करतें हुए मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए संजीव जायसवाल ने मेरी कार की चाभी लूट लिया और पूरे पैसे देने के बाद ही कार वापस देने की बात कही गई ! जब कार लूट गई तो अभिलाष पांडेय घर वालों के डर घर छोड़ कर भाग गया था ! पूरें मामलें की जानकारी लगतें ही अभिलाष  पिता कैलाश पांडेय द्वारा अपनें पुत्र अभिलाष से जबरन महादेव सट्टा एप  सट्टे का 3 लाख 50 हजार रूपए मांग करतें हुए कार जबरन लूटकर अपनें घर ले जानें तथा अपशब्दो का प्रयोग करतें हुए जान से मारने की धमकी दी गई ! 

इनका कहना :
महादेव सट्टे का 3 लाख 50 हजार रूपए जबरन मांगने तथा कार लूट कर ले जाने की शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है! 

सुन्द्रेश मरावी 

थाना प्रभारी कोतमा!

No comments:

Post a Comment