शहडोल - आमीन वारसी - महिन्द्रा वाहन का शौक रखनें वालें हो जाए सावधान क्योंकि शहडोल कोतमा अनूपपुर बिजुरी सहित पूरे शहडोल संभाग में महिन्द्रा भगवती इंडिया मोटोराइजर नाम का शोरूम खोल रखा है !
जहाँ महिन्द्रा वाहन बिक्री करनें नाम पर सिर्फ और सिर्फ ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही महिन्द्रा वाहन की चाह रखनें वालें ग्राहक महिन्द्रा वाहन खरीद कर अपनें आपकों ठगा हुआ महसूस कर रहा है !
मामला बीते वर्ष 2023 अप्रैल माह का बताया जा रहा है महिन्द्रा वाहन का शौक रखनें वालें कोतमा निवासी पूर्णिमा पति भारत ने 27 अप्रैल को शहडोल भगवती महिन्द्रा शोरूम पहोचकर एक बोलेरो वाहन खरीदा तथा उक्त वाहन का पूरा पैसा नगद एवं फाइनेंस के माध्यम से पूर्णिमा एवं उनके पति द्वारा अदा किया गया ! लेनदेन के वक्त शहडोल महिन्द्रा भगवती शोरूम कर्मचारी अरविंद तिवारी एवं मों शोहेब द्वारा ग्राहक पूर्णिमा एवं उनके पति भारत से एक झूठा कमिटमेंट किया गया कि आपको वाहन खरीदने पर 10 हजार का बोनस चेक के माध्यम से मिलेगा ! जो आज एक वर्ष बाद भी ग्राहक पूर्णिमा एवं उनके पति को नही मिला जब भी ग्राहक पूर्णिमा एवं उनके पति परिवार द्वारा महिन्द्रा भगवती कर्मचारी मों शोहेब से उनके मोबाइल नंबर 7049921888 पर एक्सचेंज बोनस चेक देने की बात करतें है तो मों शोहेब द्वारा हमेशा गोल मोल घुमाया जाता है ! जिसकी सूचना कई बार शहडोल महिन्द्रा भगवती इंडिया मोटोराईजर संचालक शुशांत सिंह के मोबाइल नंबर 7049921801 पर दी गई लेकिन शुशांत सिंह ने भी ग्राहक पूर्णिमा एवं उनके पति की बात को नज़र अंदाज़ कर दिया गया !
ग्राहक दस की चाह में पांच गवा चुका -
ग्राहक पूर्णिमा के पति ने बताया कि एक वर्ष में बोनस चेक देने के लिए लगभग 20 बार कोतमा से शहडोल भगवती शोरूम बुलाया गया लेकिन कोई ना कोई बहाना करके फिर वापस भेज दिया जाता है ! उस हिसाब से मेरा 4 -5 हजार रुपए का डीजल पेट्रोल खत्म हो गया इसलिए अब मुझे बोनस का पैसा नही चाहिए बल्कि शहडोल महिन्द्रा भगवती शोरूम आनर शुशांत सिंह कर्मचारी अरविंद तिवारी मों शोहेब उक्त बोनस के पैसे को मिल बाटकर खा ले !
मुझसे गलती हो गई जो मैंने शहडोल महिन्द्रा भगवती शोरूम पर विश्वास करके बोलेरो वाहन खरीदा था शहडोल भगवती महिन्द्रा शोरूम संचालक शुशांत सिंह से इतना कहना चाहता हूँ कि अगर वाहन खरीदते वक़्त अगर मैंने कुछ पैसा कम दिया या आपको कम लगा हो तो बता देना वो भी दे दूगां !
और अपनें शहडोल संभाग की जनता से ये कहना चाहता हूँ कि अगर कोई भी व्यक्ति महिन्द्रा वाहन खरीदने की इच्छा रखतें है तो किसी दूसरे शहर से महिन्द्रा वाहन खरीदें शहडोल भगवती इंडिया मोटोराइजर से बिल्कुल भी नही तो आप के साथ भी धोखाधड़ी हो सकती है !
No comments:
Post a Comment