Thursday, March 21, 2024

इन फरार अपराधियों पर एसपी ने किया ईनाम घोषित


कोतमा- आमीन वारसी- बता दे कि थानें में फरार अपराधी मों मुस्लिम पिता मों इस्माइल एवं वसीम अहमद उर्फ गुल्लू पिता अब्दुल शरीफ के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत भालूमाडा़ पुलिस द्वारा अपराध कायम किया गया है ! 

अपराध क्रमांक 90/21/120 बी 354 डी 457 .436 . 506. 34. 306. 309. 311. 314. अपराध दर्ज है ! 
इन अपराधियों की तलाश काफी समय से भालूमाडा़ पुलिस कर रही है लेकिन इनका कोई पता नही चल रहा इसलिए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इन फरार अपराधियों पर ईनाम घोषित कर दिया गया है! इन फरार अपराधियों का पता बताने वाले को अनूपपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार ईनाम दिया जाएगा साथ ही पता बताने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा !

No comments:

Post a Comment