कोतमा- आमीन वारसी- नगर पालिका अंतर्गत क्रिया कलाप योजना से सड़क निर्माण किया जाना था ! जिसमें गोविंदा तिराहा से भालूमाडा़ मेन रोड विकास नगर पुलिया तक सड़क निर्माण शामिल है जिसका बहोत पहलें टेंडर भी हो गया था और लापरवाही के कारण समय पर निर्माण कार्य ना किए जाने से अवधि भी समाप्त हो गई ! जो ठेकेदार अजय यादव एवं नगर पालिका परिषद की सड़क निर्माण कार्य में मनमानी और बड़ी लापरवाही ही कही जाएगी !
वही वार्ड नं 8-9-10 निवासी धूल डस्ट के कारण लगभग एक वर्ष से काफ़ी परेशान है जिसकी सुध लेने वाला कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नही है साथ ही प्रतिदिन उक्त जर्जर सड़क पर आवागमन कर रहें आम राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहें !
इस बात से भी नगर पालिका परिषद को कोई लेना देना नही जबकि परेशान वार्ड वासी नगर प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक पत्राचार किये यहाँ तक की सीएम हेल्फ लाइन में भी शिकायत दर्ज कराएं ! फिर भी समस्या का कोई समाधान नही हुआ बल्कि लापरवाह कोतमा नगर पालिका सीएम ओ प्रदीप झारिया ने वार्ड वासी शिकायतकर्ताओं को शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया ! जब नगर प्रशासन का रवैया नही बदला तो अंत में वार्ड वासियों ने चका जाम करनें का निर्णय लिया और आज 2 जनवरी को भालूमाडा़ रोड पर जाम लगाकर नगर प्रशासन मुरादाबाद के नारे लगाएं !
मुरादाबाद का नारा सुन जागा नपा प्रशासन -
वार्ड वासियों द्वारा लगाएं जा रहें मुरादाबाद के नारे को सुनकर नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ सीएम ओ प्रदीप झारिया इंजीनियर ठेकेदार मौके पर पहुंचे और जाम कर्ता वार्ड वासियों से बात कर जाम खोलने की बात कहें तो वार्ड नं 8 के पूर्व पार्षद भाजपा नेता नसीरुद्दीन चंदू वार्ड नं 10 के पूर्व पार्षद भाजपा नेता देवशरण सिंह वार्ड वासी नरेंद्र सिंह नेपाली उपेन्द्र सिंह संतोष गुप्ता मुन्ने लाल गुप्ता लेखन प्रजापति राकेश श्रीवास नदीम अली सोनू तौफीक गोलू अजय सिंह गब्बर सिंह सहित समस्त वार्ड वासियों ने जल्द ही गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण कार्य कराएं जानें की बात कही ! जिस पर नगर पालिका अध्य्क्ष सीएम ओ इंजीनियर ठेकेदार ने कहा कि आज 2 जनवरी थानें की तरफ से सड़क निर्माण शुरू कर दिया गया है जल्द ही यहाँ पर भी काम चालू होगा आप वार्ड वासियों के अनुसार गुणवत्ता युक्त सड़क बनाई जाएगी !
No comments:
Post a Comment