Tuesday, November 21, 2023

सालें ने जीजा को दे दिया तगड़ा वाला झटका


कोतमा- आमीन वारसी- एक कहावत सभी ने सुनी होगी कि सारी खुदाई एक तरफ और जोरू का भाई एक तरफ ! आज यह कहावत  शिवराज की रीति नीति और मुफ्त बाटी गई रेवड़ियों पर बिल्कुल फिट गई ! दरसल बात ये है कि इन दिनों मध्यप्रदेश की महिलाओं के भईया और पुरूषों के सालें साहब कहलाएं जानें वालें शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाडली बहनों के पति यानि अपनें जीजाओं को तगड़ा वाला झटका दे दिया है ! 

शहरी नगरीय क्षेत्र में बढ़ा 10% संपत्ति कर -

चुनावी मौसम में भाई शिवराज सिंह चौहान ने जमकर मुफ्त रेवड़ियां बाटने का काम किया जिसमें लाडली बहना योजना भी शामिल है ! बहनों को लगा भईया शिवराज हम बहनों की बड़ी चिंता करतें है इसलिए लाडली बहना योजना के माध्यम से हम बहनों को 12 सौ 50 रुपए दे रहें है ! वही बहनों के पति अर्थात जीजा सालें साहब शिवराज की रीति नीति को भलि भातिं समझ रहें थें ! लेकिन बेचारे पति अपनी पत्नियों जोरू के आगें कुछ कह नही पा रहें ! और जोरू के भाई ने इस बात का भरपूर फायदा उठाया जीजा को निपटाया ! हम बात कर रहें शहरी नगरीय क्षेत्र में निवासरत शिवराज के जीजाओं कि जो अब 10% अधिक संपत्ति कर टैक्स नगर निगम नगर पालिकाओं में जमा करनें को तैयार रहें  ! क्योंकि सालें साहब शिवराज ने मुफ़्त रेवड़ी बाटनें से पहलें प्लान बना लिया था कि बहनों को योजना का लाभ देना है और जीजा से संपत्ति कर टैक्स बढ़ा कर हिसाब किताब बराबर कर लेना है ! इसलिए आपकें बेटा बेटियों के मामा और आपके सालें साहब ने लाडली बहना योजना की आड़ में आप लोगों के साथ एक बार फिर खेला कर दिया लाडली बहना योजना अंतर्गत बहनों को 12 सौ 50 रुपए देकर आपका संपत्ति टैक्स बढ़ा दिया अब आपके टैक्स का पैसा ही घूम फिर कर लाडली बहनों मतलब आपकी पत्नियों को मिलेगा ! कोई भी सरकारें या सरकार में बैठे नेता जनता को कभी भी मुफ्त में कुछ नही दे सकतें बल्कि नेता जनता के पैसे से ही अपना घर चलाते है सरकार जो भी योजनाएं लागू करती है वो जनता के पैसे से ही चलाई जाती है ! ना जानें जनता इस बात को कब समझेगी !

No comments:

Post a Comment