कोतमा- आमीन वारसी- नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी समाज सेवी बेस्ट फुटबॉल प्लेयर कोतमा लहसुई निवासी अजमल भाई अपनी सरीखे हयात धर्म पत्नी असगरी बेगम को साथ लेकर 25 नवम्बर उमरा हज यात्रा पर रवाना होगें ! बता दे कि अजमल भाई अपनी पत्नी सहित सात समुंदर पार अरब देश सरकारें दो आलम की बारगाह तीर्थ स्थल मदीना शरीफ उमरा हज दर्शन करनें जा रहें ! अजमल भाई 25 नवम्बर को कोतमा से बाई रोड जबलपुर जाएगें जबलपुर से गरीब रथ ट्रेन से मुम्बई तक फिर 27 नवंबर को मुम्बई से फलाईट पर तीर्थ स्थल मदीना शरीफ जाएगें ! तीर्थ स्थल मदीना शरीफ में रहकर जियारत दर्शन करेंगे फिर 21 दिन बाद अपनें वतन भारत वापस लौटेंगे ! अजमल भाई व उनकी पत्नी की तीर्थ यात्रा जानें की जानकारी पाकर परिवार जन सभी साथी ईष्ट मित्रों सहित नगर वासियों ने अजमल भाई उनकी पत्नी को तीर्थ यात्रा उमरा हज मंगलमय होनें की शुभकामनाएं दी !
No comments:
Post a Comment