कोतमा- आमीन वारसी - कांग्रेस को बचानें सभी प्रमुख नेताओं के साथ कांग्रेस समन्वय समिति का गठन किया गया है जिसके तहत हम सभी लोग अपने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिलकर वर्तमान विधायक द्वारा किए जा रहें कृत्यों को बताकर यहां से किसी निर्विवाद व्यक्ति को टिकट देने की मांग कर रहे हैं ताकि हम सब मिल कर यहां से कांग्रेस का विधायक जिता सकें ! क्योंकि लोकतंत्र की असली मालिक जनता है और जनता जनार्दन का निर्णय मानने के लिए सभी को तैयार रहना होगा उक्ताशय के विचार वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस समन्वय समिति के संयोजक ग्रुप 23 के संयोजक जेपी श्रीवास्तव ने दिनांक 13 सितम्बर को होटल शांति कोतमा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया ! उनके साथ वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी, जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री ओमदत्त केवट, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सन्तोष यादव मुशर्रफ अली भी मौजूद रहें पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए अशोक त्रिपाठी ने कहा कि कोतमा में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने ग्रुप 23 के नाम से कांग्रेस समन्वय समिति बनाकर विधायक सुनील सराफ का विरोध कर रहे हैं और भोपाल दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मिलकर उनके स्थान पर किसी भी अन्य नेता को कोतमा क्षेत्र क्रमांक 86 से टिकट देने की मांग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि शीर्ष नेताओं द्वारा दो से तीन नाम मांगे गए हैं इसी परिप्रेक्ष्य में सहमति बनाने के लिए 12 सितम्बर को गोविंद भवन कोतमा में एक बैठक आहूत की गई थी जिसमें क्षेत्र भर के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा जिसमें भारी संख्या में महिलाओं की भी उपस्थिति रही जहां दो से तीन नाम तय किया गया और तमाम दस्तावेजी साक्ष्य के साथ भोपाल व दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिल कर सुनील सराफ के अलावा अन्य किसी को भी कोतमा से टिकट देने की मांग करने का निर्णय लिया गया ! पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस नेतृत्व ने टिकट सुनील सराफ को दिया और वे विधायक बन गये इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जो दुर्गति उन्होंने की किसी से बताने की जरूरत नहीं है उन्होंने ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ जैसे अप्रिय घटना को अंजाम दिया जिससे हम शर्मसार हैं और उनके लिए क्षेत्र में जाने की स्थिति में नहीं हैं पत्रकारों ने पूछा कि यदि कांग्रेस ने सुनील सराफ को ही टिकट दिया तब क्या करेंगे इस पर अशोक त्रिपाठी ने कहा कि हमारा काम है अपने शीर्ष नेतृत्व को जानकारी देना इसके बाद भी हमारी नहीं सुनी जायेगी तो उस समय हम फिर एक साथ बैठेंगे और अगली रणनीति पर विचार करेंगे ! पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस समन्वय समिति के संयोजक जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि कौन भाजपा का दलाल है यह कोतमा क्षेत्र को बताने की जरूरत नहीं है जब हम लोगों ने उनको विधायक बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया तब हम सब कांग्रेस के थे और जब उनके उद्दंडता का विरोध कर जनता के हित में काम करने की नसीहत देने लगे तो वे हमारे बारे में इस तरह के विचार रखते हैं उन्होंने कहा कि जब भारत जोड़ो यात्रा का शिड्यूल मध्यप्रदेश कांग्रेस ने तय किया कि कोतमा गांधी चौक से ध्वज लेकर यात्रा शुरू की जायेगी तो वे कहां थे हम लोगों ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की और हमसे ध्वज अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने प्राप्त किया उनसे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में विधायक फुन्देलाल सिंह ने ध्वज प्राप्त किया और हम सभी लोगों से डिंडौरी की सीमा पर पूर्व मंत्री विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने ध्वज प्राप्त कर आगे प्रस्थान किया तो क्या उन्होंने भाजपा के दलालों से भारत जोड़ो यात्रा का ध्वज लिया था और विधायक कोतमा कहां थे उनके ध्वज का क्या हुआ जरा उनसे भी सवाल कीजिये । उन्होंने कहा कि नगर परिषद में फर्जी भर्ती की गई भाजपा के नेताओं के पुत्र पुत्रियों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया तब विधायक जी ने विरोध क्यों नहीं किया कोतमा में भाजपा के परिषद में 26 लाख रुपये का सड़क चोरी हो गया तब विधायक जी ने विरोध क्यों नहीं किया और अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ विधानसभा में प्रश्न लगाने के बजाय इन मुद्दों पर सवाल खड़े क्यों नहीं किया उन्होंने इसीलिए ऐसा नहीं किया क्योंकि उनका भाजपा के साथ सांठगांठ है और वे यहां कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाते हुए कांग्रेस को नष्ट कर रहे हैं इसलिए हम लोग अपने शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध कर रहे हैं कि यहां से वर्तमान विधायक के स्थान पर किसी भी अन्य नेता को कोतमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट देने की बात रखेंगे ताकि विधानसभा चुनाव 2023 में कोतमा से कांग्रेस का विधायक तथा कलमलनाथजी को मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति बनाई गई जा सके । वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी ने तो बड़े सख्त लहजे में अपनी बात रखते हुए कहा कि जिसके नेता पर चलती ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा हो तो उस दल का नेता और कार्यकर्ता किस मुंह से क्षेत्र में मतददाता के पास जा सकता है और कमलनाथ जी द्वारा लागू करने वाले नारी सम्मान की बात कर सकता है उन्होंने बताया कि हमने अपने नेताओं से मिलकर पूरी जानकारी दी है और अभी तत्काल फिर जाकर और भी जानकारी देने का काम करेंगे और हमको विश्वास है हमारे नेता इन बातों को महत्व देते हुए निर्णय लेंगे यदि फिर भी टिकट नहीं बदलते हैं तो फिर आपके साथ बैठेंगे और अपनी अगली रणनीति पर चर्चा करेंगे । पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैठक के बाद हजारों की संख्या में कांग्रेस जनों ने एक रैली निकाली थी इस दौरान नगर भ्रमण करते हुए कुछ नारे लगाये गये थे वे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने लगाई होगी उनकी पीड़ा रही होगी हम सभी लोग अनुसासन के दायरे में रहकर अपने शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी बात रखेंगे और हमको विश्वास है कि हमारे नेता सही निर्णय लेने का काम करेंगे उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस समन्वय समिति का गठन किसी को विधायक बनाने के लिए नहीं किया गया है कोतमा कांग्रेस को बचाने के लिए किया गया है और कोतमा कांग्रेस तब बचेगी जब यहां से वर्तमान विधायक सुनील सराफ के स्थान पर किसी भी अन्य व्यक्ति को यहां से टिकट दिया जाता है यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर जनता खुद निर्णय करेगी !
No comments:
Post a Comment