Saturday, August 5, 2023

अंतरराज्यीय चोरों का गढ़ बना कोतमा जिसें देखकर कोतमा पुलिस हुई बेहद शर्मसार

कोतमा- आमीन वारसी- अनूपपुर जिलें की पुलिस अपराध और अपराधियों पर कितना शख्त है ये छत्तीसगढ़ पुलिस की शानदार कार्यवाही से साफ़ हो गया कि एक अंतरराज्यीय चोरों का गिरोह कोतमा नगर के लाज में रहकर मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ राज्य में घुम घुमकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कोतमा नगर के एक लाज को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाएं हुए थें ! 

छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया पर्दाफाश-

अंतरराज्यीय चोर गिरोह की पोल छत्तीसगढ़ पुलिस ने खोलकर रख दी वही कोतमा पुलिस इस बात से काफ़ी शर्मीदगी महसूस कर रही है कि कोतमा पुलिस की नाक के नीचे चोर गिरोह द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुरक्षित रूप से नगर के लाज में छुप जातें थें और कोतमा पुलिस दनादन चोरी की एफआईआर दर्ज करनें व्यस्त रही ! बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य की तेजतर्रार पुलिस टीम ने 200 किलोमीटर दूर बिलासपुर में हुई चोरी का खुलासा मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसे अनूपपुर जिला कोतमा नगर के लाज में किया ! 

और एक कोतमा पुलिस है जो कोतमा नगर में हुई दर्जनों चोरी का खुलासा आज दिनांक तक नही कर पाई ! मतलब ये हुआ कि कोतमा पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी से नही कर रही कोतमा पुलिस का ध्यान सिर्फ वसूली में है ! शायद यही कारण है कि नगर के लाज में चोरों का गिरोह फलफूल रहा था और कोतमा पुलिस हाथ पर हाथ धरें बैठी रही ! इसमें कोई संदेह नही है कि चोरों की इस मंडली ने कोतमा नगर को अपना निशाना ना बनाया हो यही चोर नगर के लाज में रहकर नगर में एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दिए होगें ! अगर कोतमा पुलिस भी थोड़ी मेहनत कर दे तो निश्चित ही नगर में हुई बहोत सी चोरियों का खुलासा ये गिरोह कर देगा लेकिन अफ़सोस तेजतर्रार छत्तीसगढ़ पुलिस जैसी मध्यप्रदेश कोतमा पुलिस कहा ! 

बता दे कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट बिलासपुर एवं थाना सिविल लाईन छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अनूपपुर जिलें के कोतमा अंबिका भारती लॉज में दबिश देते हुये अंतराज्यीय चोर गिरोह का सरगना सोनू साहू सहित 4 अन्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 170 ग्राम सोने के जेवरात, 1 किलो चांदी के आभूषण, 70 हजार नगद, दो बाइक, एक एलईडी टीवी, गोल्ड लोन से प्राप्त 1 लाख 40 हजार एचडीएफसी बैंक में फ्रीज तथा चोरी में प्रयुक्त रॉड एवं पेचकस को जब्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है! गिरोह के सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज है, जो अधिकतर सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थें ! 

थाना सिविल लाईन बिलासपुर छत्तीसगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सुरेश सिंह पवार पिता स्व. उदय सिंह पवार निवासी अल्का एवेन्यू मकान नंबर सी 22 जो कि शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर पदस्थ है, जो 22 जुलाई को अपने परिवार सहित घर में ताला बंद करके रायपुर चले गये थे तथा 31 जुलाई को जब घर पहुंचने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला तथा घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित 50 हजार नगद की चोटी अज्ञात द्वारा की गई! इसके साथ ही फरियादी अभिजीत वर्मा पिता शिवकुमार वर्मा निवासी अल्का एवेन्यू मकान नंबर सी 12 के पड़ोसी आकाश सिंह एवं अजय शंकर त्रिपाठी के मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था! एक ही रात में 3 सूने मकानों में सिलसिलेवार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था ! 

सोशल मीडिया में सीसीटीवी फुटेज को डालने के बाद जहां अंर्तराज्यीय चोर गिरोह की पहचान हो सकी है, वहीं गिरोह के सभी आरोपी अनूपपुर जिले के कोतमा व बिजुरी क्षेत्र के निवासी है! जिनमें सोनू साहू पिता भोले साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी थाना कोतमा, लक्की शर्मा पिता बालकृष्ण शर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी कोतमा, अजय मांझी पिता शिवप्रसाद मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी बिजुरी, विनोद यादव पिता पूरन लाल यादव उम्र 19 निवासी निगवानी थाना कोतमा, नीरज कोल पिता भैया लाल कोल उम्र 19 वर्ष ग्राम निगवानी थाना कोतमा तथा एक फरार आरोपी शिवम मानिकपुरी निवासी कोतमा द्वारा मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है! जिनके खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मामलें मध्यप्रदेश के विभिन्न थानें में दर्ज है ! ये चोर गिरोह द्वारा कोतमा, बिजुरी,अमलाई,शहडोल कटनी, मनेन्द्रगढ़ तथा बिलसपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ! और इन्ही चोरो के द्वारा पूर्व में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है !

No comments:

Post a Comment