कोतमा- आमीन वारसी - सर्व धर्म सदभाव का प्रतीक वारसी आस्ताना ए पाक हजरत बाबा सैय्यद रफअत अली शाह वारसी की दरगाह शरीफ वार्ड नं 9 कलमुड़ी कोतमा में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी यादें इमाम हुसैन बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा ! 20 जुलाई दिन गुरूवार से 28 जुलाई दिन शुक्रवार तक 9 दिवसीय लंगरे आम भंडारे का आयोजन किया जा रहा ! जहाँ प्रतिदिन शाम 7 बजे से सैकड़ों की तादाद संख्या में बूढ़े बच्चे माताएं बहनें युवा साथी एवं अन्य जरूरतमंद गरीब यतीम एकत्रित होकर दरगाह शरीफ की जियारत दर्शन कर साथ ही पीरों मुर्शिद बाबा हुज़ूर का आशीर्वाद पाकर बड़ी ही प्रसन्नता महसूस करतें है ! फिर दरगाह शरीफ में यादें इमाम हुसैन का भंडारा लंगर ग्रहण करतें है ! बता दे कि वारसी आस्ताना सर्व धर्म सदभाव का प्रतीक है यहाँ सभी धर्म पर विश्वास रखनें लोग आतें है और बाबा हुज़ूर का आशीर्वाद दुआ प्राप्त कर फैजे आब लाभान्वित हो रहें ! वारसी आस्ताना में युवा वारसी कमेटी द्वारा विगत 4 वर्षों से लंगरे आम भंडारे का आयोजन किया जा रहा ! जिसमें अहनाफ वारसी शौकत वारसी मोइन वारसी अदनान वारसी हैदर वारसी फैज वारसी शैर वारसी नाहिद वारसी छोटू वारसी का योगदान काफी सराहनीय रहता है ! जो 9 दिन तक भोजन बनवाकर दरगाह शरीफ आए हुए लोगों को अपनें हाथों से भोजन पानी परोसते है !
No comments:
Post a Comment