Wednesday, June 21, 2023

कल होगा नेता प्रतिपक्ष सहप्रभारी का कोतमा आगमन


कोतमा- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि माननीय डॉ गोविंद सिंह जी नेता प्रतिपक्ष एवं माननीय संजय कपूर जी सहप्रभारी मध्यप्रदेश का संशोधित कार्यक्रम कोतमा मंगल भवन में होना है ! 

आप सभी सूचित हो कि आगामी दिनांक 22 जून 2023 गुरुवार को दोपहर 01:00 बजे माननीय डॉ गोविंद सिंह जी नेता प्रतिपक्ष, मप्र विधानसभा भोपाल एवं माननीय संजय कपूर जी सह प्रभारी मध्यप्रदेश का आगमन कोतमा हो रहा है! 

जहाँ माननीय नेता प्रतिपक्ष एवं मप्र सहप्रभारी महोदय ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष व समस्त नव नियुक्त बीएलए की आवश्यक बैठक माननीय विधायक सुनील सराफ की उपस्थिति में लेंगे जिसमे संगठनात्मक रूप रेखा एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा होगी ! 

आप सभी आदरणीय ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष व बीएलए और समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजनों, पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों से निवेदन है, कि उपरोक्त बैठक में निश्चित समय व स्थान पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण बैठक में माननीय अतिथियों के विचार और सुझाव सुनते हुए उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करना सुनिश्चित करें !

No comments:

Post a Comment