Saturday, March 4, 2023

आखिर किस के अथक प्रयास से सभी स्टेशनों पर रूकने वाली है ट्रेन


कोतमा- आमीन वारसी- इस देश में अमृत काल महाउत्सव चल रहा फिर भी 2 मार्च से शहडोल संभाग की आम जनता कुछ अनसुलझे सवालों के बीच उलझी हुई है कि जिसे भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि सुलझाने का कष्ट करें ! कि शोसल मीडिया समाचार पत्रों के माध्यम से कुछ इस तरह की जानकारी प्राप्त हो रही कि सासंद महोदया हिमांद्रि सिंह के अथक प्रयास से आगामी 6 मार्च से शहडोल संभाग के सभी रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन रूकेगी ! 
तो कही यह बताया जा रहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता के अथक प्रयास से ट्रेन रुकने वाली है ! 

अब शहडोल संभाग की आम जनता इस अमृत काल की बधाई दे भी तो किसे दे भाजपा नेता भाजपा समर्थक तो शोसल मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपने अपने नेताओं का गुणगान करने सहित बधाइयाँ दे रहें है ! लेकिन आम जनता अभी तक यह नही समझ पा रही कि बधाई आखिर सासंद महोदया को देना है कि भाजपा नेता अनिल गुप्ता को ! 

भले ही आज दिनांक तक चिरमिरी चदिया अंबिकापुर शहडोल ट्रेन रीवा चिरमिरी ट्रेन जबलपुर अंबिकापुर ट्रेन नियमित रूप से प्रतिदिन भले ही ना चलाई जा रही हो ! शहडोल संभाग की आम जनता द्वारा वर्षों से नागपुर ट्रेन चलाएं जानें की मांग की जा रही लेकिन आज दिनांक तक सांसद महोदया सहित भाजपा नेता शहडोल संभाग की आम जनता की मांग पूरी नहीं कर सकें ! अगर सासंद महोदया और सत्ता धारी नेताओं के अथक प्रयास से सभी ट्रेन चालू हुई है सभी रेल्वे स्टेशन पर सभी ट्रेन रूकने वाली है ! तो लोकसभा चुनाव होने से पहले सत्ता धारी दल शहडोल से नागपुर तक एक नई ट्रेन भी चालू करके दिखाएं ! 

आखिर किस के अथक प्रयास से युवाओं और व्यापारियों पर हुआ था मामला दर्ज- 
 
बीते 1 साल से कोतमा एवं बिजुरी के युवाओं और व्यापारियों द्वारा एक जुट होकर रेल प्रशासन से साधारण शांति पूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपकर नियमित रूप से ट्रेन चलाएं जानें की मांग कर रहें थें ! तो रेल प्रशासन ने ट्रेन चलाएं जानें की मांग कर रहें सभी युवाओं और व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया क्या जनहित की मांग करना अपराध है सभी को आरोपी बना दिया गया सभी पीड़ित युवा व्यापारी कोर्ट में जाकर जुर्माना अदा किए तब कही मामलें पर खात्मा लगा ! अब शहडोल संभाग की आम जनता यह जानना चाहती है कि जब कोतमा एवं बिजुरी के युवाओं और व्यापारियों पर रेल प्रशासन द्वारा बेवजह मामला दर्ज किया जा रहा था तब सासंद महोदया हिमाद्रि सिंह एवं भाजपा नेता अनिल गुप्ता कहा थें !क्या कोतमा और बिजुरी शहडोल संभाग से बाहर है या फिर कोतमा बिजुरी की आम जनता से आपका कोई लेना देना नही है अनिल गुप्ता तो कोतमा विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते है तो फिर युवाओं और व्यापारियों पर हो रहें अत्याचार पर क्यों नही आवाज उठाएं ! युवाओं और व्यापारियों पर हुए जुल्म के खिलाफ आवाज ना उठाने का कारण हम बताते है सत्ता धारी नेताओं ने युवाओं और व्यापारियों की जायज़ मांग प्रदर्शन में इसलिए साथ नही दिया कि कही बड़े साहब प्रधान सेवक जी नाराज ना हो जाए और दाना पानी ना बंद हो जाए कही पार्टी से बाहर का रास्ता ना दिखा दिया जाए इसलिए सत्ता धारी नेता युवाओं और व्यापारियों पर हुए मुकदमे पर मौन धारण किये रहें ! और अब चुनावी साल नजदीकआता देख सत्ता धारी नेता अपना अपना श्रेय लेने लगें   !

No comments:

Post a Comment