कोतमा- आमीन वारसी- देश प्रदेश की अनोखी नगर पालिका कोतमा है जहाँ जीवित व्यक्ति को मृत बताया जा चुका है ! मामला 14 माह पुराना है कांग्रेस पार्टी द्वाराटाटा ट मोचन हनुमान कहें जानें वालें दलबदलू नेता मों मुफीद मझला के वार्ड का है ! जिन्होंने भाजपा को टाटा बाय बाय कहते हुए कांग्रेस का दामन थामकर मलाई वाला पदग्रहण कर लिया है लोक निर्माण विभाग सभापति बनकर मलाई खानें में लगें हुए है ! मों मुफीद कांग्रेस पार्टी का संकट तो हर लिए लेकिन अपने ही वार्ड की एक गरीब असहाय बुर्जुग माता जी का संकट नही दूर कर सकें ! जो 14 महीने से दानें दानें को तरस रही जिसका मुख्य कारण वार्ड पार्षद मों मुफीद मझला के साथ साथ नगर पालिका का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी राहुल सोनी है ! जिसने बीना सर्वे किए ही वार्ड नं 14 निवासी जीवित बुर्जुग माता जी को आनलाइन पोर्टल में मृत लिख दिया जिससे बुर्जुग जीवित महिला का वृद्दा पेंशन बंद हो गया और बुर्जुग माता जी दानें दानें को मोहताज हो गई ! अब सवाल यह है कि ऐसे लापरवाह कामचोर कर्मचारी बिना सर्वे सत्यापन के ही आन रिकार्ड कुछ भी दर्ज कर देते है और नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधियों को लापरवाह कामचोर कर्मचारी की करतूत नजर नही आती ! इस लापरवाह कर्मचारी की गलती की वजह से एक गरीब बुर्जुग माता जी परेशान है और ये कर्मचारी हर महीने अपना वेतन लेकर मौज कर रहा ! ऐसे कर्मचारियों को दंड के रूप उनका वेतन काटकर ऐसे असहाय गरीब लोगों को दे देना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे कर्मचारी गलती ना करें ! अब देखना यह है कि समाचार प्रकाशन के बाद नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्य्क्ष लापरवाह कामचोर कर्मचारी के विरूद्ध क्या कार्यवाही करते है और बुर्जुग माता जी रामरती बाई को कितने दिन बाद नगर पालिका पेंशन देती है ! जब तक पूरे 14 महीने का पेंशन बुर्जुग माता जी रामरती बाई को नही मिल जाता तब तक हम इसी तरह अपना समाचार प्रकाशन काम करते रहेंगे !
इनका कहना: आप के माध्यम से जानकारी मिली है जल्द ही बुर्जग माता जी को पेंशन दिलाया जाएगा !
अजय सराफ
अध्यक्ष नगर पालिका कोतमा !
No comments:
Post a Comment