Monday, January 16, 2023

कमीशन की भेंट चढी़ गुणवत्ता विहीन माडल रोड की खुल रही पोल


कोतमा- आमीन वारसी-  बहुचर्चित माडल रोड की गुणवत्ता की परत दर परत खुलती जा रही बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदारों द्वारा उक्त माडल रोड निर्माण कार्य की शुरुआत कराई गई थी ! बड़े ही धूमधाम से बाजे गाजे के साथ भारतीय जनता पार्टी के कई छोटे बड़े नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष श्रीमती मोहनी धर्मेन्द्र वर्मा की परिषद द्वारा कोतमा बस स्टैंड में मंच लगाकर उक्त माडल रोड निर्माण कार्य का उदघाटन समारोह कराया गया था साथ ही सभी ने मिलकर उक्त माडल रोड का जमकर श्रेय लिया था जिसमें मंत्री जी भी पीछे नही रहें क्योंकि माडल रोड का उदघाटन प्रदेश के कैबिनेट  मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा ही किया गया था ! फिर गुणवत्ता विहीन माडल रोड निर्माण कार्य की शुरुआत हुई और मंच साझा करनें वाले सभी जिम्मेदार लापता हो गए कई बार उक्त माडल रोड के गुणवत्ता को लेकर कोतमा नगर वासी व्यापारी सहित विपक्ष ने आवाज उठाई लेकिन निर्माण ऐजेसिंयो की कान में जू तक नही रेग रही ! जिसका मुख्य कारण यह है कि उक्त माडल रोड निर्माण ऐजेंसी अनिल बिल्डिकान जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चहेते है साथ ही यह चर्चा आम हो रही कि निर्माण ऐजेंसी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कुछ जिम्मेदार नेताओं तक अच्छा खासा कमीशन पहोचा दिया गया ! 

अगर ये बात सच नही है तो फिर निर्माण ऐजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग के विरुद्ध मंच साझा करनें वालें भाजपा नेता अब तक कोई आवाज़ क्यों नही उठा रहें आखिर मंच साझा करनें वालें उक्त माडल रोड का श्रेय लेने वाले भाजपा सरकार का गुणगान करनें वालें वाहवाही लूटनें वालें भाजपा नेता उक्त निर्माण ऐजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग के आगें क्यों नतमस्तक है आखिर भाजपा नेताओं की क्या मजबूरी है जो माडल रोड निर्माण कार्य की शुरूआती दौर से लेकर अब तक क्यों चुप्पी साध हुए है ! सीधी सी बात है निर्माण ऐजेंसी ने कमीशन देने से पहले शायद यही शर्त रखा होगा कि हम निर्माण कार्य जैसा भी करें कोई भी किसी तरह का विरोध नही करेगा और हुआ भी ऐसा ! पूरे नगर ने उक्त गुणवत्ता विहीन माडल रोड का विरोध किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी सत्ता धारी बड़े बड़े पहोच वाले नेताओं ने किसी भी तरह का विरोध नही किया शायद इसलिए आज तक निर्माण ऐजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग पर कोई कार्यवाही नही हो सकी और निर्माण ऐजेंसी खुले तौर पर गुणवत्ता विहीन माडल रोड का निर्माण कार्य कर रही है ! आज आलम यह है कि निर्माण ऐजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क के बगल में निर्मित नालियों के ऊपर ही गुणवत्ता विहीन माडल रोड बना दिया गया जिसके ऊपर भारी वाहन चढ़ते ही नवनिर्मित माडल रोड सहित नाली भी धरासायी हो रही !

नवनिर्वाचित परिषद भी निर्माण ऐजेंसी के आगें बेबस-

जब सत्ता धारी नेता कमीशन लेकर चुप्पी साध लिए हो तो नगर की सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी की नवनिर्वाचित परिषद हल्ला मचाने के अलावा क्या कर सकती है ! नवनिर्वाचित परिषद भी माडल रोड निर्माण ऐजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग के मनमानें रवैये के आगें बेबस नज़र आ रही क्योंकि निर्माण ऐजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग भलीभाँति जानता है कि नगर में भले ही कांग्रेस की सरकार है तो क्या हुआ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी के नेता कमीशन ले चुके है तो अपना कोई कुछ नही बिगाड़ सकता ! 

दुवेदी जी को ऐसा कौन है जो नही जानता-

पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ एस डी ओ दुवेदी जी को कौन नही जानता शहडोल सहित अनूपपुर जिले के पक्ष विपक्ष का कौन ऐसा नेता कार्यकर्ता है जो दुवेदी जी को नही जानता दुवेदी जी का सभी से प्रेम है और मेनेजमेंट मामले में तो इन्हें महारथ हासिल है हमनें इनका मेनेजमेंट वाला कार्यक्रम  अपनी आँखों से देखा है और कई प्रमाण भी है बात उन दिनों की है जब विधायक दिलीप जायसवाल हुआ करते थें और दुवेदी जी कोतमा क्षेत्र में सब इंजीनियर हुआ करते थें बड़े से बड़ा काम इन्होंने चुटकियों निपटा दिया तो माडल रोड निर्माण कार्य तो बहोत छोटा है दुवेदी जी के ऐसे बहोत से कारनामे मुझे याद है ! अब देखना यह है कि दुवेदी जी माडल रोड निर्माण कार्य और कितना गुल खिलाते है !

No comments:

Post a Comment