कोतमा - आमीन वारसी- बिजुरी वनपरि क्षेत्र अंतर्गत काफी समय से खनिज संपदा का दोहन हो रहा है खनिज संपदा का जंगल क्षेत्र से चोरी होना और इसकी खबर उस विभाग के अधिकारियों को ना होना बड़ा ही हास्यास्पद लगता है कई बार लगातार ऐसे ही खनिज चोरी के संबंध में जब अधिकारियों को अवगत कराया जाता है तो उनके द्वारा सीधे से नकार दिया जाता है जब कभी मौके से ही ऐसे खनिज संपदा को परिवहन करते गाड़ियों को पकड़ा जाता है तो बीट प्रभारी पक्ष लेते हुए यह कह देते हैं आने जाने में दिक्कत जा रही थी हम ही ने इस रास्ते की रेत को हटाने का आदेश दिया था इसे बोरियों में भरकर पिकअप में भरकर कहीं और ले जाया जा रहा है कोतमा केवई रपटा के ठीक बगल से फारेस्ट क्षेत्र से कई वर्षों से हो रहा है रेत का उत्खनन जिसकी जानकारी समय-समय पर वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है लेकिन परिणाम वही मिलता है कि लगातार उत्खनन होता ही जा रहा है ,वन क्षेत्र से लकड़ी एवं खनिज संपदा का इस तरह चोरी होना कहीं ना कहीं फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी गण की उदासीनता और कर्मचारियों की मिलीभगत को दर्शाता है !
रपटा बगल से डायनामाइट लगाकर मछलियों को किया जाता है शिकार -
मछली का शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा एक नया तरीका अपनाया गया है पानी के अंदर डायनामाइट लगाकर ब्लास्ट किया जाता है जिससें उस क्षेत्र की सारी मछलियां मर कर ऊपर आ जाती है, सूत्रों ने बताया प्रतिदिन ऐसा कार्य किया जाता है जिससे पानी के अंदर रह रहे वन्यजीवों के जीवन को खतरा बना रहता है वन विभाग अधिकारियों को इस बात का संज्ञान लेकर उस कृत्य को कर रहें लोगों पर कार्यवाही करना चाहिए !
अधिकारियों की उदासीनता से माफियाओं के हौसले बुलंद-
अभी हाल ही में बिजुरी रेंज बीट प्रभारी को गश्त के दौरान वन्य क्षेत्र में जानवर चरा रहे एक व्यक्ति के द्वारा जब हरे वृक्षों की कटाई की जा रही थी बीट प्रभारी द्वारा रोका जाता है ,उस पर टंगिया से हमला किया जाता है इस तरह के हौसले बुलंद होना कहीं ना कहीं अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है अगर सख्ती बरती जाती तो वन्य जीव खनिज संपदा दोनों को दोहन करने की हिम्मत किसी की ना हो पाती और स्थिति यहां तक निर्मित हो गई हरे वृक्षों को काटने के साथ-साथ बीट प्रभारी पर हमला भी कर दिया गया !
जिम्मेदार का कहना:
हमें इस तरह के उत्खनन और मछली शिकार की जानकारी नहीं थी अभी हम पता लगवाकर कार्यवाही करते हैं !
धार्वे जी
डिप्टी रेंजर कोतमा !
No comments:
Post a Comment