Saturday, November 26, 2022

मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा किया गया नि: शुल्क नेत्र शिविर का शानदार आयोजन


कोतमा- आमीन वारसी- कोई जरूरी नही है कि आप समाज सेवा मानव सेवा करने के लिए किसी राजनैतिक संगठन से जुड़कर ही समाज का कल्याण कर सकतें है सिर्फ आपके अंदर समाज सेवा करने का जूनून होना चाहिए आप एक गैर राजनैतिक संगठन के सहारे भी समाज सेवा मानव सेवा आसानी से कर सकतें है ! ऐसा ही एक नजारा आज देखने मिला जहाँ इस्लामगंज मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा पीड़ित मानवता सेवा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया ! 
आज दिनांक 26 नवम्बर दिन शनिवार को वार्ड नं 9 भालूमाडा़ रोड स्थित सामुदायिक भवन में नि: शुल्क नेत्र परीक्षण उपचार शिविर लगाया गया उक्त नि: शुल्क नेत्र शिविर में कोतमा सहित आसपास क्षेत्र नेत्र रोग से पीड़ित 348 लोग लाभान्वित हुए !  

कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  ब्लाक मेडिकल आफिसर डाक्टर दीवान नेत्र रोग विशेषग्य कुरैशी नेत्र केयर संचालक डाक्टर एम एस कुरैशी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा नेत्र विभाग समस्त कर्मचारियों के सहयोग से नि: शुल्क नेत्र शिविर किया गया ! नि: शुल्क नेत्र शिविर में विश्व स्तरीय मशीनों द्वारा मरीजों की आखों की जांच की गई साथ ही नेत्र रोगों का जाचं परीक्षण दवा चश्मा वितरण किया गया ! 
नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजन में 348 लोगों का पंजीयन किया गया जिसमें जाचं उपरांत 123 मरीजों को चश्मा वितरण किया गया एवं जाचं में 51 मरीज आपरेशन योग्य पाएं गए जिनका 9 दिसंबर को बिजुरी में मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा नि: शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन की व्यवस्था की गई !

पीड़ित मानवता सेवा नि: शुल्क नेत्र शिविर आयोजन की जिम्मेदारी मुस्लिम नौजवान कमेटी के अध्यक्ष नसीरुद्दीन (चंदू) उपाध्यक्ष नदीम अशरफी (सोनू) सदस्यगण वरिष्ठ कांग्रेस नेता शाबिर हुसैन बब्लू भाई शब्बीर भईया पूर्व पार्षद शब्बीर खान तौसीफ अंसारी (राजू) मों तौफीक (गोलू) शेख साजिद (राजा) रिजवान खान अल्ताफ अशरफी मों वसीम मों सलमान मों शाहिद मों अफज़ल मों सहबाज मों शाहरुख़ सौदागर राजा सिददीकी मों जाबिर कामिल अंसारी रियाजुददीन (राजू) मों तौकीर सहित कमेटी के सभी सदस्यों ने मिलकर नेत्र शिविर आयोजन को अंजाम तक पहोचाया 
     
ये भी बने सहयोगी - 

नि: शुल्क नेत्र शिविर आयोजन में कोतमा नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ अंगा नपा उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार वरिष्ठ भाजपा नेता अध्यक्ष प्रत्याशी पार्षद अभिषेक सराफ 
( पिंकू) प्रदीप सोनी पार्षद राजेन्द्र सोनी (रज्जू) पार्षद मों मुफीद (मझिला) राजेश खटोत सरफराज खान आरफीन खान उपेन्दर सिंह नरेंद्र सिंह राकेश श्रीवास लेखन प्रजापति देव प्रजापति रज्जन प्रजापति हेमलाल प्रजापति ताल केशश्वर प्रजापति  मनोज चक्रधारी बब्लू श्रीवास अंकित सिंह अनुराग सिंह शिवराम जायसवाल भोला जायसवाल सहित अन्य लोगों ने नेत्र शिविर में अपनें अमूल्य समय का योगदान दिया जो काफी सराहनीय है !

No comments:

Post a Comment