Monday, October 3, 2022

पब्लिक की पहली पसंद- यही बदल सकतें है नगर की तकदीर और तस्वीर


कोतमा- आमीन वारसी- बहुमत से दूर निकाय चुनाव परिणाम आनें के बाद से दोनों राजनैतिक दलों द्वारा अपनी अपनी पार्टी का नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनानें गुणा गणित लगाया जा रहा है ! लेकिन कोतमा नगर की आम जनता की बात करें तो आम जनता यह चाहती है कि वार्ड नं (8) से प्रचंड मतों से जीत हासिल करनें वाली नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार को नगर पालिका अध्य्क्ष के लिए नाम नेट करें !  क्योंकि श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार के अंदर नगर सरकार चलानें का अनुभव और क्षमता है! भलें ही श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार वर्ष 2017 में अध्यक्ष पद का का चुनाव काफ़ी कम अंतर से हार गई थी ! लेकिन एक सच यह भी है कि श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार का नगर वासियों से एक महिला नेता के रूप में एक अच्छा परिचय भी हो गया है सभी नगर वासियों से एक अच्छी नेता के रूप में पहचान बना चुकी है ! 
अगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा चुना जाता एवं श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार को कांग्रेस पार्टी द्वारा अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया जाता तो निश्चित ही कांग्रेस पार्टी प्रचंड मतों से विजयी होती ! वो इसलिए कि नगर वासी वर्ष 2017 में हुई भूल को दोबारा कभी नही दोहराते और ऐसा हुआ भी वार्ड नं (8) रहवासियों ने  श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार को अपना आशीर्वाद देकर प्रचंड मतों से विजयी बनाकर नगर पालिका अध्यक्ष बनानें के लिए वार्ड वासियों ने एक कदम बढ़ा दिया है! अब कांग्रेस पार्टी एवं कोतमा विधायक एक अच्छी नगर सरकार बनाना चाहतें है तो पब्लिक की पसंद को ध्यान में रखतें हुए सर्व प्रथम श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार को अध्यक्ष पद का कैन्डिडेट बनाएं जिससें नगर का चहुंमुखी विकास हो सकें ! 

तो वही दूसरी ओर अगर भारतीय जनता पार्टी अपना नगर पालिका अध्य्क्ष बनाना चाहती है तो पब्लिक की पहली पसंद का ध्यान रखतें हुए नगर विकास पुरुष स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी के पुत्र वार्ड नं (2) से नवनिर्वाचित पार्षद अभिषेक सराफ पिंकू को अध्यक्ष कैन्डिडेट बनाना चाहिए ! वो इसलिए कि इस परिवार में नगर विकास करनें का अनुभव और जूनून है जो बीते 10 वर्ष में हम सभी नगर वासियों ने देखा है ! 
अगर भारतीय जनता पार्टी सचमुच नगर का विकास करना चाहती है नगर वासियों का भला चाहती तो सिर्फ और सिर्फ अभिषेक सराफ पिंकू को अध्यक्ष बनाएं! निश्चित ही अभिषेक सराफ भी अपनें पूज्यनीय माता पिता  की तरह एक अच्छी नगर सरकार चलाएंगे और नगर का चहुंमुखी विकास करेगें ऐसा हम सभी नगर वासियों का विश्वास है ! अब दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी भाजपा कांग्रेस अपना अपना निजी स्वार्थ भूलकर नगर हित में पब्लिक की पहली पसंद पर विचार करें और नगर हित में एक अच्छी नगर सरकार बनाएं जिससें फिर 5 साल नगर की जनता को रोना ना पड़े !

No comments:

Post a Comment