कोतमा- आमीन वारसी- ऐसा हम नही नगर की जनता कह रही कोतमा निकाय चुनाव परिणाम आतें ही नगर के हर गली चौक चौराहे सहित चाय पर यह चर्चा आम हो रही है कि नगर सरकार बनानें में निर्दलीयों का सहयोग जरूरी है ! क्योंकि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी बहुमत से दूर है कांग्रेस पार्टी के पास (7) पार्षद है तो वही भाजपा के पास (6) पार्षद है ऐसे में नगर सरकार बनानें के लिए कांग्रेस एक पायदान पीछे है तो भाजपा दो पायदान मतलब दोनों ही पार्टियों को निर्दलीयों के समर्थन की जरूरत है! और बिना सर्मथन नगर सरकार बनना मुश्किल है इसलिए सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर पसान की तर्ज़ पर कोतमा नगर पालिका में अपना अध्य्क्ष बैठानें की कोशिश करेगी रुठों को मनाने की कोशिश करेगी! क्योंकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा नेता दिप्पू सोनी एवं अर्पण सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है! बता दे कि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम ने भाजपा नेता दिप्पू सोनी और अर्पण सिंह की माता जी को टिकट नही दिया था तो अर्पण सिंह और दिप्पू सोनी बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान पर थें ! अब वह निर्वाचित हो चुकें है! तो भारतीय जनता पार्टी निश्चित ही अर्पण सिंह एवं दिप्पू सोनी को पार्टी की दुहाई देकर पार्टी व संगठन का दबाव बनाकर या फिर माफ़ी मांगकर निर्दलीयों के आगें झुककर नतमस्तक होकर तरह तरह का प्रलोभन आश्वासन देकर निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षदों को फिर से पार्टी में शामिल कराकें अपनें मन चाहें चहेतें व्यक्ति को नगर पालिका अध्यक्ष बनाना चाहेगी !
लेकिन अध्यक्ष बननें की राह इतनी आसान नही - नवनिर्वाचित पार्षद अर्पण सिंह की माता जी और दिप्पू सोनी को मनाना इतना आसान नही वो इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम द्वारा टिकट ना दिये जानें से दोनों ही निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षद अच्छा खासा नाराज है !
इनका कहना :
अर्पण सिंह ने बताया कि जब मैं जिला अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम जी से वार्ड नं 12 से अपनी माता जी को भाजपा प्रत्याशी बनाएं जानें की बात कही गई तो जिला अध्यक्ष ने कहा कि सर्वे में तू ठीक है तू चुनाव भी जीत सकता है लेकिन मैं फिर भी तेरे को टिकट नही दूगां और वार्ड नं 12 से अपनें चहेते को टिकट दे दिया तब फिर मुझे मजबूर होकर निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा तो पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया ! अब हमारा सवाल यह है कि ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अर्पण सिंह को कैसे मनाएगी !
No comments:
Post a Comment