Saturday, September 3, 2022

लीजिए नगर पालिका का एक और अनोखा विकास कार्य-


कोतमा- आमीन वारसी- नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 13 लिए लहसुई कैम्प रोड स्थित नाली निर्माण कार्य किया जा रहा जिसमें पढ़े लिखे इंजीनियर की देखरेख और पढ़े लिखे ठेकेदार द्वारा पेयजल पाइप लाइन के ऊपर नाली निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसकी सूध लेने वाला अब कोई नही है स्थानीय लोग एवं मीडिया साथियों द्वारा पाइपलाइन के ऊपर चल रहें नाली निर्माण कार्य का विरोध किया गया लेकिन लाख विरोध के बाद भी अन्य निर्माण कार्य की तरह नाली निर्माण कार्य भी किया जाएगा और वार्ड नं 13 लहसुई कैम्प वासियों को अगर पेयजल पाइपलाइन टुट फूट होने पर नाली का पानी पीने पर मजबूर होना पड़ सकता है ! ऐसा हम इसलिए कह रहें कि पिछले दिनों करोड़ों रुपए की नाली के ऊपर नवनिर्मित माडल रोड का निर्माण कार्य कर दिया गया और विरोध करने वाले हम नगर वासी चाहकर भी निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार एवं जिम्मेदार नगर पालिका परिषद का कुछ नही कर सकें ! और हाँ ये नाली निर्माण कार्य 100 करोड़ रुपए से ज्यादा विकास कार्य का हिस्सा है ! 
है ना अनोखा विकास कार्य !

No comments:

Post a Comment