कोतमा- आमीन वारसी- विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का अपने देवतुल्य कार्यक्रर्ताओं को फरमान निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा प्रत्याशी को कोई सहयोग नही किया जाएगा! बता दे बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड नं 4 सामुदायिक भवन कोतमा में एक बैठक रखी गई जिसमें सभी 15 वार्ड से लगभग 53 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग आवेदन किया
वही भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग कर रहें भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रर्ता ने अपना दुःख जाहिर करते हुए बताया कि हमने अपनी योग्यता अनुसार पार्टी से टिकट की मांग तो की है लेकिन पार्टी की बैठक में जिम्मेदारों द्वारा यह कहा गया है कि निकाय चुनाव में भारतीय पार्टी किसी भी प्रत्याशी को कोई सहयोग नही करेगी जैसे झंडा बैनर पोस्टर आदि खर्च प्रत्याशी को खुद ही उठाना पड़ेगा ! पार्टी द्वारा जिसें प्रत्याशी बनाया जाएगा उसे स्वयं ही अपना झंडा बैनर पोस्टर खरीदने सहित अन्य खर्च भी उठाना पड़ेगा ! जिसके पास जुगाड़ हो वही चुनाव लड़े और टिकट की मांग करें !
इसका मतलब यह हुआ कि जिंदगी भर भारतीय जनता पार्टी का झंडा उठाने वाले देवतुल्य कहें जाने वाले कार्यक्रर्ता सदस्यों को निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी आत्म निर्भर बनने का पाठ पढ़ा रही है! अब संभावित भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आत्म निर्भर होकर पार्षद बनने चुनावी मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह कमर कस ले! क्योंकि अब वार्ड पार्षद बनना इतना आसान नही जिसके ऊपर गाधीं जी कि कृपा ज्यादा होगी वही पार्षद बनेगा !
तो क्या अब गरीब ईमानदार वरिष्ठ कार्यक्रर्ता नही लड़ सकेंगे चुनाव-
भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदारों द्वारा इस तरह की बयान बाजी से भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रर्ताओं का मनोबल टूटता नज़र आ रहा! साथ ही अब ऐसा प्रतीत हो रहा कि भारतीय जनता पार्टी प्री प्लानिंग करके पार्टी के गरीब ईमानदार वरिष्ठ कार्यक्रर्ताओं को रास्ते से हटाने का काम कर रही शायद भारतीय जनता पार्टी की यह सोच है कि अगर चुनाव का बोझ टिकट की मांग कर रहें गरीब वरिष्ठ ईमानदार कार्यक्रर्ताओं पर डाल दिया जाए तो निश्चित ही टिकट की मांग कर रहें लोगों की भीड़ अपने आप खत्म हो जाएगी! और इस तरह भारतीय जनता पार्टी आसानी से मनचाहे पैसे वाले चहेतों को टिकट वितरण कर सकेंगी !
भाजपा से टिकट के यह है उम्मीदवार-
सामान्य सीट वार्ड नं 1 से पुष्पेन्द्र जैन सचेन्द्र जैन शिवा सेन दीपेश जैन दिप्पू सोनी दीपचंद गुप्ता वार्ड नं 3 से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इकबाल हुसैन बोहरा का नाम सामने आ रहा! वार्ड नं 4 से विजय पांडे हनुमान गर्ग राजेन्द्र रज्जू सोनी सूरज तिवारी दिलीप शुक्ला छोटे लाल त्रिपाठी वार्ड नं 8 से पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नाहिद अख्तर श्रीमती नीलम प्रभात मिश्रा श्रीमती राजश्री सुनील गौतम सरोज गुडडा जायसवाल वार्ड नं 9 से पूर्व पार्षद श्रीमती रेहाना रोशन वारसी श्रीमती किरण गया चतुर्वेदी श्रीमती सुनीता राजकुमार जायसवाल वार्ड नं 12 से अर्पण सिंह एवं अवनीश पांडे का नाम सामने आ रहा वही वार्ड नं 13 से पूर्व पार्षद नितिन सिरौठिया की माता जी पूर्व पार्षद अंकित सोनी की माता जी पूर्व पार्षद श्रीमती नंदनी दुवेदी टिकट के उम्मीदवार है अब देखना यह है कि पार्टी इनमें से किसे और किस वार्ड से प्रत्याशी बनाती है! वैसे वार्ड नं 1,3,4,8,9, में सबसे ज्यादा घमासान होगा और इन्ही वार्डों में से कोई एक नवनिर्वाचित पार्षद नगर पालिका अध्य्क्ष बन सकता है !
No comments:
Post a Comment