कोतमा- आमीन वारसी- काफ़ी वादविवाद से गुजर कर किसी तरह मतदान पूर्ण हो गया जिसका परिणाम 30 सितम्बर को आना बाकी है बता दे कि मतदान के बाद से ही कोतमा नगर के हर गली चौक चौराहें सहित चाय पर यह चर्चा आम हो रही कि नगर में निर्दलीयों के सहयोग से ही नगर सरकार बन पाएगी! क्योंकि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस नगर सरकार बनानें के लिए बहुमत से काफ़ी दूर है! इसलिए नगर सरकार बनानें में निर्दलीय चुनाव चिन्ह केक अपनी अहम भूमिका निभाएगा वैसे ज्यादातर नगर सरकार बनाने की संभावना कांग्रेस पार्टी की है पंद्रह वार्डो की जनता सर्वे अनुसार कांग्रेस को (7) सीट मिल सकती है ! और अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस पार्टी (17) साल बाद कोतमा नगर सरकार बनानें में कामयाब होगी! आज से (17) साल पहलें नगर के विकास पुरुष भाजपा नेता स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी ने कांग्रेस पार्टी से नगर की सत्ता छीन ली थी! तब से नगर सरकार भाजपा की बनती रही! नगर की जिम्मेदारी 2005 से वर्ष 2017 लगभग 12 साल तक स्वयं स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी के हाथों में थीं! फिर उन्ही के सहयोग से वर्ष 2017 में भाजपा नगर सत्ता में आई फिर विकास पुरुष नेता के अलविदा कहनें के बाद से ही कोतमा भारतीय जनता पार्टी में कुछ ठीक नही चल रहा! जिसका नतीजा यह है कि आज नगर की सत्ता भारतीय जनता पार्टी के हाथ से चली गई !
वर्ष 2022 निकाय चुनाव कुछ इस तरह से परवान चढ़ा दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर बागी हुए कार्यक्रर्ता निर्दलीय चुनाव मैदान पर उतर कर दोनों ही पार्टी का समीकरण बिगाड़ रहें है! वार्ड नं (1) से दिप्पू सोनी भाजपा नेता वार्ड नं (3) से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश जैन वार्ड नं (4) से शिवा प्रजापति वार्ड नं (5) से संघ पदाधिकारी सुर्दशन रैकवार वार्ड नं (9) से किरण चर्तुवेदी वार्ड नं (12) से अर्पण सिंह भाजपा नेता वार्ड नं (13) से भाजपा नेता नितिन सिरौठिया नंदनी दुवेदी निर्दलीय चुनाव मैदान पर है ! जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित भी कर दिया बावजूद उसकें मैदान पर डटे है और भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों की हवा टाइट कर रखें है! इनमें से (4) वार्ड में निर्दलीयों की आनें की संभावना है जो नगर सरकार बनानें में सहयोग करेंगे अब देखना यह है कि कितनें निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित होकर आतें है और कौन सी पार्टी को अपना सर्मथन देगें !
ज्यादा उम्मीद कांग्रेस पार्टी की है क्योंकि भाजपा ने तो इन्हें निष्कासित कर दिया है तो थूक कर चाटेगी नही !
No comments:
Post a Comment