Tuesday, September 13, 2022

सौ करोड़ रुपए से ज्यादा नगर विकास कार्य का पता लगानें सौ प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान पर


कोतमा - आमीन वारसी - बीते दिनों मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल जी परिषद के विदाई समारोह कार्यक्रम में श्रीमती मोहनी धर्मेन्द्र वर्मा की परिषद द्वारा कोतमा नगर में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का निर्माण कार्य विकास कार्य किये जाने की बात कही गई थी! अब मंत्री जी द्वारा कही गई बातों में कितनी सच्चाई है इसका पता लगानें  नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 चुनाव में पार्षद पद के लिए 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान पर उतर चुके है! जिसमें वार्ड क्र.1 से 15 प्रत्याशी वार्ड क्र.2 से 5 प्रत्याशी वार्ड क्र. 3 से 4 प्रत्याशी वार्ड क्र. 4 से 13 प्रत्याशी वार्ड क्र. 5 से 6 प्रत्याशी वार्ड क्र.6 से 4 प्रत्याशी वार्ड क्र. 7 से 5 प्रत्याशी वार्ड क्र 8 से 4 प्रत्याशी वार्ड क्र.9 से 3 प्रत्याशी वार्ड क्र 10 से 4 प्रत्याशी वार्ड क्र 11 से 6 प्रत्याशी वार्ड क्र 12 से 8 प्रत्याशी वार्ड क्र.13 से 8 प्रत्याशी वार्ड क्र.14 से 6 प्रत्याशी वार्ड क्र 15 से 5 प्रत्याशीयों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है! हलाकि समय आनें पर कुछ फार्म खीच लिए जाएगें लेकिन फिर भी अर्धशतक से ऊपर का हिसाब किताब तो रहेगा ही अब कोतमा नगर पालिका अंतर्गत 15 वार्ड और प्रत्याशी 50 - 60 ये तो राष्ट्रीय पार्टियों के साथ बहोत ना इंसाफी है! लगता है कोतमा नगर पालिका चुनाव का अंजाम भी अमरकंटक अनूपपुर पसान नवगठित नगर परिषद डोला डूमर कछार बनगवा जैसा होने वाला है! क्योंकि इन नगरीय निकाय चुनावों में राष्ट्रीय पार्टियां अपनी लाज नही बचा पाई थी! खासकर विश्व की सबसें बड़ी और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को सभी नगर परिषद नगर पालिका में नवनिर्वाचित हुए निर्दलीय पार्षदों के आगें नतमस्तक होना पड़ा काफ़ी जद्दोजहद पार्षदों का खरीद फरोख्त  लोभ लालच देना पड़ा तब जाकर भारतीय जनता पार्टी नगर सरकार बना पाई है! ये अलग बात है कि जीत की वाहवाही लूटनें मीडिया की सुर्खिया बटोरने मंत्री संत्री नवनिर्वाचित नगर परिषद नगर पालिका अध्य्क्ष उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो खिंचवाकर बधाई ली और दी हो! मगर सच यह है कि देश प्रदेश में बढ़ती महगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अवैध कारोबार के कारण अब भारतीय जनता पार्टी का जनाधार गिरता जा रहा इसलिए चुनाव परिणाम कुछ इस तरह के आ रहें! अब देखना यह है कि कोतमा नगर पालिका चुनाव परिणाम क्या गुल खिलाता है !

No comments:

Post a Comment