कोतमा- आमीन वारसी- वार्ड नं 2 से नगर विकास पुरुष नेता यशस्वी नगर पालिका अध्य्क्ष रहें स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी एवं माता श्रीमती उमा सोनी जी के जेष्ट पुत्र अभिषेक सराफ भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं अपनें सैकड़ों समर्थकों ईष्ट मित्रों को लेकर वार्ड का भ्रमण करते हुए सभी वार्ड वासियों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना लाव लश्कर लेकर कोतमा एस डी एम कार्यालय पहुँचकर अपना नामांकन दाखिल किया !
अभिषेक सराफ पिंकू से आप सभी नगर वासी परचित है इनके माता पिता का कोतमा नगर विकास में बड़ा योगदान रहा जो नगर की जनता से छुपा नही है !
माता श्रीमती उमा सोनी पिता स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान नगर हित जनहित को ध्यान में रखते हुए अनेकों और एतिहासिक निर्माण कार्य विकास कार्य किया गया ! जैसे वार्ड नं 4 एवं 8 में स्वर्ग जैसा मुक्ति धाम मंगल भवन पार्क दो अंडर ब्रिज की सौगात अंडर ब्रिज से अटल द्वार एवं लहसुई गाँव बाईपास रोड वार्ड नं 7 हरिजन बस्ती की बसाहट वार्ड नं 9 कलमुड़ी गाँव पहुँच मार्ग के साथ ही कई वार्डों में सामुदायिक भवन शुलभ शौचालय तहसील परिसर में डिवाइडर सड़क सहित समस्त वार्डों में सड़क नाली निर्माण कार्य पूरे नगर में पाइपलाइन लगवा कर पीने के पानी की उचित व्यवस्था किये बाज़ार सौन्दर्यीकरण सहित अनेकों कार्य किये गए थें! जिसकी सराहना नगर की जनता आज भी कर रही !
वही नगर विकास करने का जूनून लिए नगर विकास को गति देने यशस्वी नगर पालिका अध्य्क्ष रहें स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी माता श्रीमती उमा सोनी पुत्र अभिषेक सराफ वार्ड नं 2 से पार्षद पद का चुनाव लड़ रहें है जिन्हें वार्ड वासियों का अपार जनसमर्थन मिल रहा !
No comments:
Post a Comment