Sunday, August 21, 2022

वो जब याद आए बहोत याद आए नगर विकास पुरुष स्वर्गीय श्री राजेश सोनी


कोतमा- आमीन वारसी-  नगर विकास पुरुष कहें जानें वाले यशस्वी नगर पालिका अध्य्क्ष स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी की आज 21 अगस्त को तीसरी पुन्यतिथि है! आज का ये दिन हम नगर वासियों के लिए एक काला दिन साबित हुआ था ये दिन नगर के विकास पुरुष नेता को निगल गया !

 ऐसा नही है कि कोई सदा के लिए इस दुनिया में आया है एक ना एक दिन जाना सभी को है लेकिन श्री राजेश सोनी का जाना नगर को विरान कर गया इसलिए काला दिन कह रहें है! 

नगर की जनता यूही आज भी राजेश सोनी जी को विकास पुरुष नही कहती - 

स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी को इसलिए यशस्वी नगर पालिका अध्य्क्ष विकास पुरुष कहा जाता है कि वर्ष 2005 से वर्ष 2017 तक इनका नगर पालिका परिषद में कार्यकाल था इन 10 वर्ष में स्वर्गीय श्री राजेश सोनी ने नगर का विकास कैसे किया जाता है ये नगर के नेताओं सहित नगर की आम जनता को विकास करके दिखाया था ! 

जैसे  नगर वासियों की सुविधा के लिए मंगल भवन अन्य वार्डों में सामुदायिक भवन वाचनालय वार्ड नं 7 में हरिजन बस्ती का बसाहट बिजली सड़क पानी की व्यवस्था करना! नगर वासियों के मनोरंजन के लिए पार्क बनवाना स्वर्गवास होने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए  स्वर्ग जैसा 2 मुक्ति धाम एवं कब्रिस्तान निर्माण मछली मार्केट मिनी पानी फिल्टर पानी टंकी सहित पानी सप्लाई की अच्छी व्यवस्था !

वार्ड नं 12 गोविंदा गणेश नगर में विद्युतीकरण कराया लहसुई कैम्प एवं गोविंदा वासियों के लिए अटल रथ बस सेवा शुरू की गई! केवई फिल्टर प्लांट में 24 घंटे बिजली व्यवस्था कराया गया कोतमा बाज़ार सौन्दर्यीकरण तहसील परिसर में डिवाइडर सड़क शुलभ शौचालय बस स्टैंड में शुलभ शौचालय वार्ड नं 4 में डेम का निर्माण थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए दुकान निर्माण नवनिर्मित नगर पालिका का निर्माण वार्ड नं 1 पुराने टाकिज से लहसुई तक सड़क निर्माण अंडर ब्रिज से अटल द्वार तक सड़क निर्माण चौपाटी निर्माण मिनी अंडर ब्रिज पुल का निर्माण वार्ड नं 9 टैक्सी स्टैंड से कलमुड़ी गाँव तक पहुँच मार्ग कलमुड़ी नदी में छोटी पुलिया एवं सड़क का निर्माण इस्लामगंज इमाम चौक का सौन्दर्यीकरण अन्य धार्मिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण आदि सहित समस्त वार्डों में सड़क बिजली पानी साफ़ सफाई की समुचित व्यवस्था की गई थी !

 इसलिए स्वर्गीय श्री राजेश सोनी जी को नगर की जनता यशस्वी नगर पालिका अध्य्क्ष एवं नगर का विकास पुरुष कहती है !

No comments:

Post a Comment