Sunday, August 28, 2022

वर्ष 2017 में ही कोतमा नगर विकास को लग चुका था ग्रहण


कोतमा- आमीन वारसी- जैसा कि हम सभी नगर वासी जानतें है कि आज से 15 साल पहलें हमारें नगर का हाल ऐसा था कि नगर पालिका द्वारा मिलनें वाली मूलभूत सुविधाएं भी बड़ी मुश्किल से मिलती थी या यू कहें कि हम कोतमा नगर वासी गाँव जैसा जीवन जीने पर मजबूर थें ! लेकिन वर्ष 2005 में एक नगर विकास पुरुष नामक व्यक्ति का कोतमा नगर में उदय हुआ! जिसनें मात्र 10 वर्ष में ही कोतमा नगर की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दी थी! नगर हित में ऐसे ऐसे एतिहासिक कार्य किये जिसकी सराहना आज भी नगर की जनता कर रहीं!

 नगर विकास का सिलसिला वर्ष 2017 तक चलता रहा! 

फिर कुछ अवैध कारोबारी भ्रष्टाचारी चोर प्रवत्ति के तथाकथित भाजपा नेताओं को कोतमा नगर का विकास एवं विकास पुरुष का कोतमा नगर में बढ़ता जनाधार देखकर तथाकथित भाजपा नेताओं को उनका राजनैतिक भविष्य खतरे में नज़र आ रहा था! लेकिन ऐसी घटिया सोच सिर्फ तथाकथित लोगों की थी! जबकि विकास पुरुष को सिर्फ नगर विकास करने के अलावा कुछ और आता ही नही था! उसे क्या मालूम था कि कुछ  स्वार्थी प्रवत्ति के तथाकथित भाजपा नेता नगर का विकास और नगर का विकास करने वाले नेता को देखकर अंदर ही अंदर जल रहें थें! 

फिर क्या था इन्हीं तथाकथित भाजपा नेताओं ने विकास पुरुष की राजनैतिक छवि धूमिल करनें भारतीय जनता पार्टी और संगठन में गलत प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया गया! भारतीय जनता पार्टी और संगठन ने भी बिना सोचे समझे तथाकथित भाजपा नेता अवैध कारोबारी भ्रष्टाचारी चोर प्रवत्ति के लोगों के कहनें पर 10 साल कोतमा नगर की सेवा करनें वालें विकास पुरुष नेता को वर्ष 2017 में टिकट नही दिया! बस उसी दिन से ही कोतमा नगर का विनाश होना तय हो गया था! 
और हुआ भी वैसा पूरे 5 साल नगर पालिका परिषद द्वारा सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया गया ये मै ही नही पूरा कोतमा नगर जानता है! 

वर्तमान परिषद की ये रही उपलब्धियां नल जल योजना में हेराफेरी साफ़ सफाई के नाम पर हेराफेरी सड़क नाली निर्माण कार्य में हेराफेरी पीएम आवास में हेराफेरी बाज़ार बैठकी वसूली में हेराफेरी पशु बाज़ार बैठकी वसूली में हेराफेरी शिव सागर तालाब सौन्दर्यीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार खुलेआम शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया परिषद मौन रही माडल रोड निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार परिषद मौन ऐसे अनेकों कारनामें नगर पालिका परिषद द्वारा किए गए है! अगर ये सच नही है तो पूरे 5 साल का लेखा जोखा लेकर परिषद गाधीं चौक में चौपाल लगाकर सबके सामने हिसाब किताब करें! और नगर की जनता को बताएं कि इन 5 सालों में नगर में क्या क्या विकास कार्य किया गया जिसे जनता सराहें!

No comments:

Post a Comment