Saturday, July 30, 2022

जनप्रतिनिधियों की कमीशन खाेरी की भेंट चढी़ निर्माणाधीन माडल सड़क


कोतमा - आमीन वारसी- बस स्टैंड स्थित शासकीय केंद्र स्कूल जिसमें कक्षा एक से दसवीं तक के लगभग 300 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है ! जो कोतमा नगर पालिका परिषद की पुरानी बिल्डिंग के बगल से संचालित है ! यह कोतमा नगर का सबसे पुराना विद्यालय है जिसकी बाउंड्री वॉल जर्जर हो चुकी है और कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं! जिस ओर न तो स्कूल प्रबंधन और ना ही कमीशन खोर जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है ! 

मॉडल रोड निर्माण के कारण हुआ और भी जर्जर- 


कोतमा नगर विकास के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा माडल रोड बनाएं जानें का प्रस्ताव पास कर लोक निर्माण विभाग को उक्त माडल रोड की जिम्मेदारी सौपी! तो लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारी भी भ्रष्ट ठेकेदार को माडल रोड बनाने की मंजूरी दे दी! अब लोक निर्माण विभाग और कोतमा नगर की जनता द्वारा चुनें गए जनप्रतिनिधियों की देखरेख में माडल रोड का गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य शुरू किया गया उक्त निर्माणाधीन माडल रोड की लागत लगभग 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है ! 

कोतमा जंगल डीपो बाईपास से मनेंन्द्रगढ रोड शुक्ला ढाबा तक बनाया जाना है! माडल रोड बनने से पहले नेता मंत्री संत्री जनप्रतिनिधियों द्वारा संकल्प लिया गया था कि अच्छी गुणवत्ता युक्त सड़क बनाएंगे ! 

किंतु माडल रोड निर्माण कर्ता ठेकेदार द्वारा कोतमा नगर की जनता द्वारा चुनें गए जनप्रतिनिधियों को कमीशन के रूप में अच्छी खासी रकम देकर खरीद लिया गया! वो इसलिए कि जनता द्वारा चुनें हुए जनप्रतिनिधि ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही गुणवत्ता विहीन माडल रोड का विरोध न कर सकें ! 

फिर क्या था जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना हिस्सा लिया और मूकदर्शक बन गए!  अब ठेकेदार सड़क की चौड़ाई कम करें ज्यादा करें या फिर सड़क घटिया स्तर का बनाएं माडल रोड नाली के ऊपर बनाएं इन सब चीजों से नगर की जनता द्वारा चुनें गए जनप्रतिनिधियों कोई फर्क नही पड़ता !
 
और ये बात 100℅ सच है अगर ये सच नही होता तो जबसे माडल रोड निर्माण कार्य शुरू हुआ है तभी से नगर की जनता एवं समाचार पत्रों के माध्यम से सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाएं जा रहें ! 

लेकिन किसी भी जनता द्वारा चुनें गए जनप्रतिनिधियों ने नगर की जनता की आवाज से आवाज़ नही मिलाया मतलब साफ़ है कि जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार को अपना जमीर बेच दिया ! 
इसलिए निर्माणाधीन माडल रोड खुद ही बदहाली के आसु बहा रहा ! 

और अगर कमीशन लिए जानें वाली बात सच नही है तो खबर पढ़ने के बाद जनप्रतिनिधि माडल रोड का काम तत्काल ही बंद कराए और ठेकेदार को मापदंड अनुसार माडल रोड निर्माण करने के साथ ही पुनः अतिक्रमण मुक्त कराकर विस्तार से नियमानुसार सड़क की चौड़ाई एवं मोटाई देखकर माडल रोड का निर्माण कराएं ! 
तभी नगर की जनता को अपने जनप्रतिनिधियों पर विश्वास होगा कि जनप्रतिनिधि नगर विकास करने में सक्रिय है ! 

और ऐसा नही हुआ तो कोई बात नही नगर की जनता अपनी खुली आखों से जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर में किये जा रहें अत्याचार भ्रष्टाचार को देख रही है जिसका परिणाम जल्द ही नगर की जनता सूद सहित वापस करेगी! माडल रोड तो अब किसी न किसी तरह बन ही जाएगी केन्द्र स्कूल की बाउंड्री वॉल को मजबूती मिल ही जाएगी ! 

अब देखना यह है कि आगामी नगर पालिका चुनाव में जनप्रतिनिधियों को मजबूती मिल पाती है या नही ! 



इनका कहना: हमने मीटिंग के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष एवं समूह तथा उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है हमें जैसे ही स्वीकृति मिलेगी हम दीवाल निर्माण कार्य शुरू कराएंगे! 

प्रधानाध्यापक 
केंद्र स्कूल कोतमा !

No comments:

Post a Comment