कोतमा- आमीन वारसी- पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल जब से अनूपपुर जिले की कमान संभाले है उनका यही प्रयास रहा है कि अनूपपुर जिला अपराध मुक्त जिला बने लेकिन अपराधी प्रवत्ति के लोग अपराध करने से बाज नही आ रहें!एक बाद एक कार्यवाही के बाद भी अपराधियों हौसले बुलंद है जिसका ताजा उदाहरण यह है कि इन दिनों वार्ड नं 4 दर्री टोला बिजली आफिस रोड पुरनिया तालाब की मेड़ पर शाम 7 बजे से सुबह तक जुआरियों का जमघट लगा रहता है! पुरनिया तालाब के पास समस्त जुआरी एकत्रित होकर बेखौफ खुलेआम पूरी रात तालाब की मेड़ पर बैठकर जुआ खेलते रहतें है! ऐसा नही कि बेखौफ चल रहें उक्त जुआ फड़ से पुलिस बेखबर है! कहतें है कोई यूही बेवफा नही होता कुछ मजबूरियां होती अब जुआरियों पर कार्यवाही ना करने के पीछे पुलिस की क्या मजबूरी है ये तो पुलिस ही जानें हम तो सिर्फ इतना जानतें है कि अगर पुलिस चाह ले तो हीरा क्या खीरा की भी चोरी नही हो सकती! मतलब यह है कि उक्त जुआ फड़ किसी ना किसी के संरक्षण होने से आबाद हो रहा अब खादी का संरक्षण प्राप्त है या फिर खाकी का या किसी दलाल का ये तो आने वाला समय बताएगा! लेकिन अभी फिलहाल वार्ड वासियों ने बताया कि प्रतिदिन स्थानीय एवं बाहर के जुआरी पुरनिया तालाब में एकत्रित होकर जुआ खेलते है साथ ही सारी रात हल्ला गाली गलौज करते रहते है एवं बिजली आफिस मेन रोड पर जुआरी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन खड़ा कर देते है! जिससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा! अब देखना है कि खबर प्रकाशन के बाद जुआरियों के खिलाफ कोतमा पुलिस कार्यवाही कर पाती है या नही पुलिस अधीक्षक के अपराध मुक्त शहर नगर के सपने को साकार कर पाती है या नही !
No comments:
Post a Comment