Friday, May 27, 2022

मंडी व्यापारियों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार- राजू जायसवाल


कोतमा- आमीन वारसी- थोक सब्जी व किराना व्यापारी एवं समाज सेवी राजकुमार जयसवाल ने बताया कि नगर पालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अधिकारी राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के थोक सब्जी व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है! एक ओर नगर पालिका राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन द्वारा थोक सब्जी व्यापारियों को यह कहकर सब्जी मंडी खाली करा दिया गया कि थोक सब्जी व्यापारियों की वजह से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही इसलिए सभी व्यापारी बाज़ार से बाहर काली मंदिर रोड वार्ड नं 4 मुक्ति धाम के पास अपनी थोक सब्जी दुकान लगाएं! सब्जी व्यापारियों ने प्रशासन के आदेश का सम्मान करते हुए नगर हित में बिना किसी वाद विवाद अपनी दुकान नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थान पर संचालित कर दिए! लेकिन वही दूसरी ओर बीच बाज़ार आजाद चौक स्थित थोक सब्जी दुकान आज भी उसी जगह पर संचालित है! जहाँ प्रतिदिन भारी वाहन से थोक व्यापारी की सब्जी दुकान आढ़त में माल लोडिंग अन लोडिंग हो रहा! जो शायद नगर पालिका जनप्रतिनिधि अधिकारी राजस्व विभाग सहित पुलिस प्रशासन को नजर नही आ रहा राजकुमार जयसवाल ने कहा कि आखिर नगर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो बीच बाज़ार एक व्यापारी की संचालित थोक सब्जी दुकान को अन्य सब्जी व्यापारियों की तरह वार्ड नं 4 में अब तक क्यों सिफ्ट नही कराया गया! तो क्या अब नगर की यातायात व्यवस्था बाधित नही हो रही राजकुमार जयसवाल ने बताया कि बाज़ार में सब्जी दुकान लगाने वाले फुटकर सब्जी व्यापारी ज्यादातर आजाद चौक स्थित थोक सब्जी दुकान से ही सब्जी खरीदी कर लेते है! शहर से दूर सब्जी खरीदने जानें को तैयार नही है जिससे बाज़ार से बाहर सब्जी दुकान लगाएं हुए व्यापारियों को बहोत नुकसान उठाना पड़ रहा! जब सभी दुकान एक ही जगह पर लगेगी तो फुटकर सब्जी खरीदने वाले व्यापारी एक ही स्थान से खरीदी करेंगे और किसी भी व्यापारी का कोई नुकसान नही होगा! अगर समय रहते सभी थोक सब्जी व्यापारियों की एक जगह पर दुकान नही लगवाई गई तो जल्द ही सब्जी व्यापारी सड़कों पर उतर कर शासन प्रशासन के खिलाफ आदोंलन करेंगे साथ ही आगामी चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी !

No comments:

Post a Comment