कोतमा- आमीन वारसी- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी नगरीय निकायों में शासन स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति का गठन किया गया है जिससेे शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कार्यों की समीक्षा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुँचाने सहित कार्यो पर निगरानी रखने के लिए समिति का गठन किया गया है! जिसका आदेश मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी कर समिति गठन करने कहा गया! जिस पर आदेश का पालन करते हुए अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा द्वारा कोतमा नगर पालिका के लिए नगर स्तरीय समिति का 2 वर्ष के लिए गठन किया गया! जिसमें समिति के अध्यक्ष विजय कुमार पांडे बनाया गया साथ ही (11) सदस्यों को समिति में रखा गया है!
जो इस प्रकार है नगर विकास मंच के सक्रिय सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र ताम्रकार अजीत जैन इकबाल हुसैन बोहरा सचेद्र जैन रज्जन शुक्ला सहित अन्य सदस्यों को मनोनीत किया गया है! समिति बनाएं जानें पर नगर की जनता समिति के सभी सदस्यों को नगर विकास में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कटिबद्ध रहने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दे रही!
No comments:
Post a Comment