कोतमा- आमीन वारसी- धर्मेंद्र पाव पिता मदन पाव निवासी गोहंड्रा उम्र 18 वर्ष जो आर्या एनर्जी पावर प्लांट कोतमा में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था बताया जा रहा कि बीती रात धर्मेंद्र पाव की प्लांट के किसी वाहन से कुचल जाने से मौत हो गई है!जिस वाहन से घटना हुई अब तक इसकी जानकारी नही मिल पाई है। लेकिन इस दुखद घटना से मृतक परिवार एवं ग्राम वासियों में आर्या एनर्जी कंपनी के प्रति भारी आक्रोश देखा गया! ग्राम वासी मृतक के परिजन कोतमा विधायक सुनील सराफ सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सोनी वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री प्रसाद ताम्रकार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी एडवोकेट उक्त घटना की जाचं की मांग करते हुए मुखर्जी चौक कोतमा में धरने पर बैठे! जनप्रतिनिधि ग्राम वासियों एवं परिजनों ने उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही करने सहित मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही मृतक के घर से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए! धरने पर बैठे लोगों की मांग को आर्या एनर्जी एवं प्रशासन मानते हुए कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं जनप्रतिनिधि सहित धरने पर बैठे सभी लोगो को समझाइश देकर साथ ही पीड़ित परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात कही गई साथ ही उचित मुवाअजा राशि दिलवाकर मामले को शांत कराया गया!
No comments:
Post a Comment