शहडोल- भटिया रोहित शर्मा- जिले से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर माता रानी की मंदिर मां सिंहवाहिनी देवी की विशाल प्रतिमा भटिया में विराजमान हैं ।नवरात्रि पावन पर्व पर शक्ति पीठ भटिया में महराज जी के मुखार विंदु से श्री रामकथा की वर्षा हो रही है।महराज जी की कथा सुनने के लिए मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आदि प्रान्तों से महराज जी के अनन्य भक्त आकर कथा श्रवण कर रहे हैं।शहडोल से मदन एजेंसी का पूरा परिवार प्रतिदिन कथा का श्रवण कर रहे हैं।बाहर से आने वाले सभी भक्तों की ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था सेवा समिति द्वारा किया गया है।सेवा समिति द्वारा भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है।इस समय पूरा भटिया में जय जय श्री राम एवं जय माता दी कि जयकारा चारों तरफ गूंजते हुए नजर आ रहा है।शक्तिपीठ भटिया मंदिर जाने के लिए शहडोल ,बुढ़ार ,अनूपपुर ,कोतमा ,व्योहारी रेलवे स्टेशन में उतरकर सड़क से बस, टैक्सी के माध्यम से माता रानी के दर्शन हेतु पहुंचने का प्रमुख साधन है ।माता रानी की ख्याति भारत वर्ष में चारों तरफ फैली हुई है।जिससे नवरात्रि में भक्तों की काफी भीड़ रहती है प्रशासन एवं ट्रस्ट एवं सेवा समिति द्वारा व्यवस्था दुरुस्त कर लिया गया है।भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई कष्ट न हो इसके लिए व्यवस्था काफी अच्छी की गई है।जगह जगह पंडाल ,पानी के लिए टैंकर व्यवस्था भंडारे की व्यवस्था माता रानी की दर्शन की व्यवस्था ,पार्किंग की व्यवस्था, रात में रुकने की व्यवस्था, मेला एवं मंदिर में लाइट की व्यवस्था आदि । माता रानी अपने भक्तों की सभी मुरादे पूरी करती हैं।रामनवमी मेला में भटियाके चारों रोड़ों के1किलोमीटर के अंतर्गत भक्तों की भीड़ बनी रहती है और मां के दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा रहता है ।ट्रस्ट समिति एवं सेवा समिति दोनों मिलकर मंदिर की सारी व्यवस्थाएं देखते हैं।इस रामनवमी में परम पूज्य प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण जी महाराज के पात्र पूज्य राजन महाराज जी के मुखार विंदु से 2अप्रैल से10अप्रैल तक दोपहर3बजे से शाम 8बजे तक राम कथा की प्रतिदिन वर्षा हो रही है।तहसील दार सी के बट्टे एवं टी आई सुदीप सोनी द्वारा मेला व्यवस्था निर्विध्न सम्पन्न हेतु अथक परिश्रम किया जा रहा है।एवं लगभग सभी व्यवस्था दुरुस्त है ।राम कथा एवं मेला व्यवस्था सम्पन्न कराने हेतु राजस्व विभाग ,पुलिस बिभाग ,बिजली विभाग स्वास्थ बिभाग का पूरा अमला एवं ट्रस्ट समिति अध्य्क्ष रामदीन सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह सह संरक्षक अरुण सिंह परिहार, के के सिंह बघेल,सी यल गुप्ता,काशी प्रसाद मिश्रा डॉ शिवकुमार मिश्रा, भोला प्रसाद गुप्ता ,कुंवर लाल नारायण सिंह बघेल,बुद्धसेन सिंह, कमलेश मिश्रा ,कमलभान सिंह परिहार,अवनीश सिंह परिहार,बाल्मीक त्रिपाठी,अशोक मिश्रा,विजय कृष्ण मिश्रा,सुरेन्द्र सिंह ,राजेन्द्र सिंह कर्चुली डॉ सूरज सोनी, जितेन्द्र तिवारी,, बद्री विशाल मिश्रा,अनिल गुप्ता , लल्लू प्रजापति, कमलेश गुप्ता रामकल्याण गुप्ता, लवलेश सिंह परिहार कन्हैया लाल गुप्ता , भटिया मंदिर पुजारी शुसील द्विवेदी, रामानुज सिंह परिहार ,नर्मदा प्रजापति ,जीतेन्द्र सिंह आशीष त्रिपाठी रोहित शर्मा दिलीप सिंह,मिठाई लाल साकेत एवं सभी सेवा समिति के सदस्यों का योगदान सराहनीय है।
No comments:
Post a Comment