कोतमा- ग्राम पंचायत पैरीचुआ सड़क टोला ग्राम वासियों ने कोतमा थाने सहित विद्युत विभाग को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 22 फरवरी की दरमियानी रात लगभग 10:30 बजे नानू कंपनी का हाईवा ने विद्युत पोल तोड़ दिया गया है! ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन क्रेशर से ओवर लोड बोल्डर पत्थर गिट्टी हाईवा सहित अन्य वाहन से परिवहन किया जा रहा जिससे हम लोग काफी परेशान है! साथ ही सड़क टोला स्थित क्रेशर जाने वाले रास्ते पर पत्थर बोल्डर गिट्टी रास्ते में उक्त ओवर लोड वाहन से गिरता रहता है! जिससे हम ग्राम वासियों को उक्त मार्ग पर चलने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है! साथ ही सड़क टोला मार्ग पर लगे विद्युत पोल में से 11 विद्युत पोल को कल रात नानू कंपनी के हाईवा ने तोड़ दिया जिससे हम ग्राम वासियों को बिजली की समस्या का सामना पड़ रहा!
ग्राम वासियों ने आवागमन किया बंद-
विद्युत पोल टूटने से नाराज पैरीचुआ सड़क टोला ग्राम वासियों ने क्रेशर आने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया था! जिसपर नानू कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों कहा गया कि रास्ता खोल दो शाम तक विद्युत पोल लगाकर गाँव की बिजली बहाल कर दी जाएगी!बताया जा रहा कि किसी विद्युत ठेकेदार को विद्युत पोल लगाकर विद्युत बहाल करने कहा गया है! बहरहाल समाचार लिखें जाने तक ग्राम पैरीचुआ सड़क टोला की विद्युत सेवा बहाल नही हो सकी!
No comments:
Post a Comment