कोतमा- आमीन वारसी- ऐसा हम इसलिए कह रहे कि कुछ रेता चोर नगर पालिका अध्य्क्ष बनने की जुगत में लगे हुए है और रेता चोरों के सरदार कोतमा विधानसभा चुनाव का सपना पाले हुए है! अब नगर में तो जन चर्चा यही है!बता दे कि अगर देश प्रदेश में सब कुछ कुशल मंगल रहा तो संभवता अगस्त सितम्बर माह तक कोतमा नगर पालिका चुनाव हो सकता है और ठीक एक वर्ष बाद 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है!जिसकी तैयारी में अभी से रेता चोर जोर शोर से लगे हुए है!विभागीय साठ गांठ और आकाओं के आशीर्वाद से कोतमा विधानसभा अंतर्गत नदी नाले एवं जंगल पहाड़ से रेता पत्थर बोल्डर मुरूम मिट्टी का वैध कम अवैध उत्खनन ज्यादा करके परिवहन किया जा रहा!साथ ही जगह जगह अवैध रूप से मुरूम मिट्टी सहित बडे़ बडे़ पत्थर बोल्डर का उत्खनन किया जा रहा जिससे उक्त अवैध कारोबार की काली कमाई का आगामी नगर पालिका एवं विधानसभा चुनाव में खर्च किया जा सकें!चाहे भले ही चुनाव आयोग द्वारा अनावश्यक खर्च पर पाबंदी लगा गई हो लेकिन बिना पैसा खर्च किए आज के युग में चुनाव जीतना असंभव है!सबसे पहले टिकट में ही 25-50 लाख निपट जाता है फिर आम जनता से चरण वन्दना के साथ साथ इतना ही पैसा प्रचार प्रसार बैनर पोस्टर पेट्रोल डीजल गाड़ी भाडा चाय नाश्ता खाना पीना कम्बल साड़ी बाटना रैली करना नुक्ड़ सभा करना चौपाल लगाना वगैरह वगैरह में खर्च होगा ही और चुनाव में इतना पैसा खर्च करने के लिए आएगा कहा से तो रेता पथरा चोरों ने नदी नाला जल जंगल जमीन को नष्ट करना ही उचित समझा चुनाव जीत गए तो खुलेआम और ज्यादा से ज्यादा चोरी करेंगे और चुनाव हार गए तो जैसे आज रेता पथरा चोरी कर रहें वैसे ही करेंगे!मगर चुनाव जीते या हारे जो कुछ भी खर्च होगा वो कोतमा विधानसभा की भूमि को नष्ट करके ही वसूल करेंगे!रेता पथरा चोरों के सारे काले कारनामे जानने के बाद भी पार्टियां चरण वन्दना सिफारिश सहित ले देकर अपनी पार्टी का टिकट देकर अपना प्रत्याशी तो बना लेगी मगर अब सवाल यह है कि क्या कोतमा नगर पालिका या विधानसभा क्षेत्र की आम जनता रेता पथरा चोरों को अपना वोट देगी जो रेता पथरा चोर अपने निजी स्वार्थ के लिए अपने ही क्षेत्र की धरती का सीना छलनी करके पैसा कमा रहें हो वही रेता पथरा चोर चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका एवं विधानसभा क्षेत्र में क्या क्या नही करेंगे ये आम जनता के लिए एक गंभीर विषय है!
No comments:
Post a Comment