Saturday, December 18, 2021

ऐसा कोई सगा नही जिसे भाजपा सरकार ने ठगा नही

 कोतमा -आमीन वारसी-ये कहावत भाजपा सरकार की वादा खिलाफी पर बिल्कुल फिट बैठ रही है विधानसभा उपचुनाव के दौरान घोषणा वीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  मध्य प्रदेश की जनता से बिजली बिल माफ करने वादा किया गया था।अब वो भी जुमला साबित हो गया बता दे कि घोषणा वीर मुख्यमंत्री द्वारा ऐसी अनेकों घोषणाएं की गई है जो आज भी पूरी नही हुई सिर्फ घोषणाओं तक सिमट कर रह गई।जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर  विरोध करती है।अनूपपुर युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम कनिष्ठ अभियंता , म०प्र०पू०वि०वि० कम्पनी लिमिटेड कोतमा,जिला अनूपपुर को ज्ञापन सौपा है।युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बताया कि कोरोना काल उपचुनाव के समय शिवराज सरकार द्वारा बिजली बिल माफ करने का वादा किया गया था,लेकिन आज वर्तमान स्थिति में कोरोना काल के बिजली बिल को भी वसूला जा रहा है,कोरोना महामारी एवं वर्तमान बिजली जोड़कर वसूली की जा रही जबकि वादे के मुताबिक बिजली बिल माफ होना चाहिए था। युवा काँग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने जबरन बिजली बिल की वसूली बंदकर आम जानता को राहत दिये जाने मांग की है। प्रदेश में आपकी भाजपा सरकार व आपके द्वारा कोरोना काल में बिजली बिल माफ करने की घोषणा की गई थी लेकिन वर्तमान स्थिति में कोरोना काल में बकाया बिजली बिल को वर्तमान के बिजली बिलों में जोड़कर वसूला जा रहा है।एक ओर देश प्रदेश में मंहगाई की मार से आम जनता की कमर पहले से टूटी जा हुई है वहीं दूसरी ओर बढ़े हुये बिजली बिल का प्रकोप प्रदेश व जिले की जनता को भुगतना पड़ रहा है। झूठी घोषणायें कर आपके और आपकी सरकार द्वारा जनता के साथ छल किया जा रहा है।
युवा कांग्रेस बढ़े हुये बिजली बिलों व उनकी वसूली का पुरजोर विरोध करती हैं साथ ही इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है कि बढ़े हुये बिजली बिलों को कम किया जाये साथ ही कोरोना काल से पहले एवं बाद के बिजली बिलों को घोषणा अनुरूप माफ किया जाये।जिससे प्रदेश व जिले के नागरिको एवं बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। अगर यदि ऐसा नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस जिला ईकाई अनूपपुर द्वारा आम जनता एवं  किसानों के हितों के लिये एक वृहद आंदोलन करने के लिये विवश होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदार सरकार स्वयं होगी।

No comments:

Post a Comment