Wednesday, September 1, 2021

पुलिस के प्रति बढ़ता जा रहा आमजन का विश्वास

 कोतमा- आमीन वारसी- वर्षों बाद अनूपपुर जिले में एक जिम्मेदार इमानदार शानदार अफसर की इन्ट्री हुई है जिसे हम अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के नाम से जानते है इससे पहले ऐसी ही शानदार कार्यवाही तत्कालीन अनूपपुर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपूत ने की थी।लेकिन सूदखोरो पर कार्यवाही कभी नही हो पाई लेकिन नवागत पुलिस अधीक्षक ने तो सूदखोरो के विरूद्ध कार्यवाही करके यह साबित कर दिया कि अगर  पुलिस अपने पे आ जाएं तो इस तरह की छापा मार कार्यवाही भी कर सकतीं है। यह सच है कि जिस दिन से अखिल पटेल ने पुलिस कप्तान की कमान संभाली है हर बाल पर सिक्स ही पड़ रहा जैसे अनूपपुर जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि वर्षों से फलफूल रहें सूदखोरो पर पुलिस की गाज गिरी है साथ ही अन्य अपराध पर भी तत्काल कार्यवाही होने से जहां एक ओर अवैध कारोबारी परेशान है वही दूसरी ओर ज़िले की आम जनता में खुशी देखी जा रही साथ ही पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही देखकर लोगों में जागरूकता आई है पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता दिखाई पड़ रहा पीड़ित आमजन अब बिना डरे सहमे बेझिझक सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित थाने पहोचकर अपनी शिकायत दर्ज करवा रहें।जिससे सूदखोरी धोखाधड़ी भू माफिया व तमाम अवैध कारोबारियो में हडकंप मचा हुआ है।अब तो आमजन में यह चर्चा आम हो रही है कि अगर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल इसी तरह की कार्यवाही करते रहें तो जल्द ही अनूपपुर जिला अपराध मुक्त हो सकता है साथ ही कई पुराने अपराध के खुलासे होंगे और कई चेहरे बेनकाब होंगे।

No comments:

Post a Comment