Monday, June 21, 2021

तो क्या वैक्सीनेशन कार्य में भी चल रही नेतागिरी


कोतमा- आमीन वारसी- एक ओर मध्यप्रदेश सरकार लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने के लिए बल दे रही साथ ही प्रशासनिक अमला को यह निर्देश दिया गया है कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें।लोगों को जागरूक करने में प्रशासनिक अमला लग गया लेकिन जैसे ही लोगों में जागरूकता आई लोग वैक्सीनेशन करवाने को अपनी जिम्मेदारी मान कर वैक्सीन लगवाने सेन्टर पहोचने लगें तो वही दूसरी ओर वैक्सीन सेन्टर में नेतागिरी शुरू हो गई।मामला लहसुई कैम्प स्टेडियम में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान सेन्टर में वैक्सीन लगवाने पहोचे वार्ड नं 15 के युवा प्रकाश यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे वैक्सीन सेन्टर पहोचकर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टेशन करवाया जिसका सिरियल नं 15 था लेकिन सुबह से दोपहर 3 बजे तक प्रकाश का नंबर नही आया और वैक्सीन सेन्टर में उपस्थित कर्मचारी द्वारा वैक्सीन समाप्त हो जानें की बात कही गई।अब आप समझ लीजिए कि वैक्सीन सेन्टर के जिम्मेदार इतनी तेजी से वैक्सीनेशन कर रहे हैं कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पन्द्रह लोगों को भी वैक्सीन नही लगा सकें।और मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया कह रहे कि प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है।जब पता तलाश करने की कोशिश की गई तो कुछ इस तरह की जानकारी प्राप्त हुई कि वैक्सीन सेन्टर में नेतागिरी हाबी हो चुकी है कुछ भाजपा नेता अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने वैक्सीन सेन्टर पहोच गए।और अपनी ही भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महा अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए वैक्सीन सेन्टर में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाकर आमजन से भेदभाव करते हुए अपने चहेतों को वैक्सीन लगवा रहें थें।इसलिए वैक्सीन लगवाने गए प्रकाश का नंबर नही आया जब इस बात की जानकारी शोसल मीडिया में वायरल हुई तो अधिकारियों के कान खड़े हुए तत्काल ही वैक्सीनेशन सेन्टर पहोचकर जायजा लिया और वैक्सीन सेन्टर में उपस्थित शेष बचे लोगों को वैक्सीन लगवाई गई।

इनका कहना: जब इस सम्बंध में कोतमा एस डी एम से उनके मोबाइल नं 8839904760 पर बात करने की कोशिश की गई तो साहब ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।

No comments:

Post a Comment