Thursday, May 6, 2021

जगह जगह पुलिस का पहरा पुलिस के दम हो रहा जनता कर्फ्यू का पालन

 
कोतमा- आमीन वारसी- कोविड 19 कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर द्वारा पूरे जिले में धारा 144 लगाई गई है जिससे लोग अपने घरों पर सुरक्षित रहें क्योकि घर से बाहर निकले पर ही लोग ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहें।इसलिए जनता कर्फ्यू ही एक मात्र विकल्प बचा था जिसका प्रयोग कर कलेक्टर ने कुछ छूट के साथ लाक डाउन लगा दिया अब ऐसे में जनता को उनके घरों पर रोक पाना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतमा एस डी ओ पी के मार्ग दर्शन पर कोतमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में 7 एस आई 8 ए एस आई 12 प्रधान आरक्षंक 33 आरंक्षक 39 जवान कोतमा थाने से एवं 21 पुलिस जवान बाहर से आकर अपनी सेवा दे रहें कुल 60 पुलिस जवान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने जगह-जगह तैनात नज़र आ रहें है।जिनका सहयोग कोरोना वालंटियर भी कर रहें कंटेनमेट एरिया में बैरीकेट लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है वही चार पहिया वाहन से पेट्रोलिग की जा रही बेवजह घर से बाहर निकलकर आवागमन कर रहें लोगों को समझाईश दी जा रही जरूरत पड़ने पर चालानी कार्यवाही सहित आवारा तत्वो को खदेड़ा भी जा रहा इस तरह पुलिस के बर्ताव से लोग नाराज भी होंगे लेकिन एक सच यह भी है कि इस भयंकर महामारी के दौर में भी पुलिस जवान स्थानीय प्रशासन अपनी जान जोखिम में डालकर 24 घंटे सेवा देकर लोगों को कोरोना संक्रमित होने से बचा रहें।क्या कोरोना वायरस से संक्रमित प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों नही हो सकतें क्या कोरोना वायरस से इनकी कोई  रिश्ते नाते दारी है क्या दिन रात अपनी सेवा दे रहें इन कोरोना योद्धाओं का घर परिवार नही है लेकिन फिर भी शासन के निर्देश पर 24 घंटे एक्टिव होकर लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं इनकी जितनी भी सराहना की जाएं कम है।ऐसा तो पहले कभी नही हुआ इस तरह की पाबंदी तो पहले कभी नही थी यह आम जनता को समझना होगा और प्रशासन का सहयोग करना होगा तभी हम सब मिलकर कोरोना से जंग जीत पाएंगे।

No comments:

Post a Comment