कोतमा- आमीन वारसी- विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल ने कोतमा एस डी एम ऋषि सिघंई को फ्लो मीटर खरीदने के लिए आज 20 हज़ार रुपये अग्रिम राशि के रूप में दी गई है।मनोज अग्रवाल द्वारा 20 फ्लो मीटर खरीदने के लिए शासन को 47 हज़ार रुपये दिया जांना है जिसमें 20 हज़ार रुपये अग्रिम राशि दे दी गई है शेष राशि फ्लो मीटर आने पर दी जाएगी।बता दें कि मनोज अग्रवाल द्वारा पूर्व में कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक एम्बुलेन्स की सौगात दी गई थी साथ ही उक्त एम्बुलेन्स के चालक का वेतन एवं पेट्रोल डीजल का खर्चा आज भी पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल द्वारा ही दिया जाता है जिसकी जितनी सराहना की जाएं कम है हमेशा से ही पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता का सहयोग करते आ रहे हैं आपके योगदान को विधानसभा क्षेत्र की जनता हमेशा याद रखेगी।
स्थानीय प्रशासन का फिर चला डंडा
स्थानीय प्रशासन द्वारा एक आटा चक्की दो किराना दुकान तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है।डी के आटा चक्की वार्ड नं 10 में भीड़ होने के साथ चक्की चालू थी।किराना दुकान विदया प्रोविजन स्टोर वार्ड नं 8 एवं नत्थू भग्गू की किराना दुकान बंद करवाया गया दुकान बंद कराने के दौरान नत्थू भग्गू किराना स्टोर संचालक धीरेन्द्र जैन द्वारा विवाद की स्थिति उत्पन्न की गई लेकिन प्रशासन द्वारा समझाईश देकर दुकान बंद कर समझाईश दी गई कि भविष्य में ऐसी गलती न करें।उक्त कार्यवाही में कोतमा पटवारी राजीव द्विवेदी पटवारी राम सिंह मयंक चतुर्वेदी दीपक तिवारी जितेन्द्र चौधरी सहित नगर पालिका कर्मचारी शामिल रहें।
No comments:
Post a Comment