Monday, May 3, 2021

भाजपा को सत्ता से प्यार देश की आम जनता से नही

अनूपपुर-आमीन वारसी- अगर सही मायने में देखा जाए तो देश में कोरोना वायरस भाजपा ने ही फैलाया है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की जिम्मेदार भी भाजपा ही है जैसा कि हम सभी जानते है वर्ष 2020 में जब पहली बार कोरोना हमारे देश में आया था तो इसके जिम्मेदार प्रधान मंत्री मोदी जी थे क्यो कि भारत में पहला कोरोना मरीज 28 जनवरी 2020 को मिला और प्रधान मंत्री ने कोई ठोस कदम नही उठाया वो इसलिए कि फरवरी 2020 गुजरात में नमस्ते ट्रप कार्यक्रम को ज्यादा जरूरी समझा साथ ही मध्यप्रदेश में कमलनाथ अपनी सरकार बचाने में लगें थे और शिवराज सिंह अपनी सरकार बनाने में लगें फरवरी से मार्च तक नमस्ते ट्रप विधायकों की खरीद फरोख्त चलता रहा और धीरे-धीरे कोरोना वायरस पूरे देश में अपना पैर पसार चुका था लेकिन देश के जिम्मेदार प्रधान मंत्री सहित तमाम केन्द्रीय मंत्री सांसद कार्यक्रम में ट्रप के स्वागत पर नतमस्तक रहें।वही मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सहित तमाम भाजपा सांसद विधायक जना देश की हत्या करते हुए मध्यप्रदेश की आम जनता द्वारा चुनी गई कांग्रेस सरकार को गिराने पर तुली हुई थी।जैसे ही दलबदलू विधायकों ने पार्टी बदली कांग्रेस सरकार गिर गई और जब तक देश में ताला बंदी नही की गई जैसे ही शिवराज सिंह चौहान 22-23 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री की शपथ ली वैसे ही प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी और बिना किसी प्लान बिना कुछ सोचे समझे पूरे देश में ताला बंदी कर दी जिससे लाखों प्रवासी मजदूर सड़कों पर पैदल चलकर अपनी जान गवां चुके थें।और वर्ष  2021 कोरोना पार्ट 2 पांच राज्यों में प्रधान मंत्री मोदी जी ग्रह मंत्री अमित शाह सहित दर्जनो केन्द्रीय मंत्री मुख्यमंत्री तमाम भाजपा सांसद विधायक चुनाव प्रचार प्रसार करते नज़र आ रहें थें।वही  दूसरी ओर कोरोना वायरस तेजी फैलता गया लोगों की मौत होने लगीं और भाजपा नेता चुनावी राज्यो में लाखों की भीड़ एकत्रित कर भाषणबाजी में व्यस्त रहें।और देश के हालात बद से बदतर हो लोग अपनी जान बचाने के लिए आक्सीजन के लिए डाक्टरों के पैरों पर गिर कर गिड़ गिड़ा रहें। लेकिन अफसोस केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा देश के अस्पतालों में कोई व्यवस्था ही नही की गई है और भारत का डंका विश्व में बज रहा है ऐसा कहते भाजपाई नज़र आते है जबकि जमीनी हकीकत पूरे विश्व सहित भारत की आम जनता अब जान चुकी है।  

सांसद शंकर लालवानी मंत्री तुलसी सिलावट पर हो हत्या का मुकदमा दर्ज  

  शनिवार शाम को गुजरात से एक टैंकर 30 टन ऑक्सीजन लेके इंदौर पहुंचा। ड्राइवर कुशवाह ने बताया की पूरे रास्ते एक बार भी कही नही रुका खाना खाने के लिए भी नहीं क्योंकि उसे इंदौर के अस्पतालो में इस ऑक्सीजन को पहुँचाने की वेल्यू पता थी। 

लेकिन इस टैंकर को नेताओं ने रोक लिया पहले गुब्बारों से सजाया फिर फोटो खिंचवाई ताकि बाद में पोस्टर बना सके और फिर पूजा करवाई जिसमें 3 घंटे बर्बाद हुए उसके बाद आगे  जाने दिया। टैंकर को 2 अलग -2 जगहों पर रोका गया।

पहले चन्दन नगर में स्थानीय अध्यक्ष गौरव रंडीव ने रोका, जहाँ मंत्री तुलसी सिलावट के आने तक रोक के रखा गया उनकी फोटो खींचने के बाद टैंकर रवाना हुआ। 
 
फिर ऑक्सीजन टैंकर को प्लांट पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मंडोला ने रिसीव किया फिर सजाया गया पूजा की उसके बाद ऑक्सीजन टैंकर निकलने दी गयी।

ड्राइवर का कहना था की हम सारे रास्ते बिना रुके गाड़ी भगा के लाये क्योंकि हमें हालात पता है और यहाँ जानता के चुने लोगों ने 3 घंटे यूँ ही सिर्फ अपनी फोटो खिंचवाने में बर्बाद कर दिए।

मै अपने मीडिया साथियों कहना चाहता हूँ कि इन्दौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा मीडिया साथियों को कोरोना फैलाने का जो आरोप लगाया गया है इस पर चुप नही बैठे इन फ़ेसबुकिया नेताओं की उच्च स्तरीय जाँच कराई जाएं और इन पर इन्दौर क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों का जिम्मेदार मानते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment