Saturday, February 27, 2021
सूफ़ी साधू संत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मामला दर्ज
कोतमा - बीते दिनों सूफी समाज द्वारा एक मौलवी के बयान को आपत्ति जनक मानते हुए उनके विरुद्ध शिकायत की गई थी।पुलिस को दिए आवेदन मे बताया कि वारसी समाज वस्तुत सूफी मार्ग का अनुशरण करता है।जो कि इस्लाम धर्म की ही एक शाखा के रूप मे पूरे भारत वर्ष सहित पूरी दुनिया मे जाना जाता है। कोतमा नगर में भी वारसी समाज को मानने वाले है जो अपने पीर गुरु के बताये गए मार्ग का अनुशरण करते है।नगर में कुछ दिनो से कथित कुछ लोग द्वारा सूफ़ी साधू संत पीर फकीरो के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया जा रहा था साथ ही वारसी समाज के लोगों को गैर इस्लामिक और धर्म विरोधी बताया जा रहा था।वारसी समाज के लोगों को समाज से बहिष्कृत करने जैसा फरमान लगातार जारी किया जा रहा था।जिससे वारसी समाज के लोग काफ़ी चिंतित व भयभीत थें।और पुलिस प्रशासन से कथित समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थें। देर से ही सही लेकिन वारसी पंथ के लोगों को न्याय मिल गया। कोतमा थाने से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 27-2-2021शनिवार को थाना कोतमा में समाज विरोधी तत्वों कथित मौलवी हुसैनी मियां निवासी मोमिन पुरा नागपुर महराष्ट्र,मो रियाज (राजू) पिता स्वर्गीय मुस्तफा निवासी लहसुई,मो अल्फात पिता अब्दुल कुददुस निवासी लहसुई के विरुद्ध धारा 295(क) भ द वि के तहत मामला पंजीबंध कर लिया गया है।निश्चित ही कोतमा पुलिस बधाई के पात्र है।जिन्होने वारसी समाज के लोगों पर हो रहें अन्याय को ध्यान में रखते हुए समाज विरोधियों पर काार्यवाही की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment