अनूपपुर- बीते कई महीनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी राजनगर बिजुरी कोतमा भालूमाडा जमुना बदरा सहित आसपास के जंगलों में जुआ फड़ सजाया जा रहा मुख्य रूप से फुलवारी टोला के जंगल को जुआरियो द्वारा चिन्हित किया गया है जहां पर अनूपपुर जिले के तमाम जुआरी अपनी किस्मत आज मानें पहोचते है और उक्त जुआ फड़ में प्रतिदिन लाखों रुपये दांव पर लगा रहे हैं।बताया जा रहा कि बावन परी खेल के मास्टर माइंड अतुल निवासी बदरा प्रीतम निवासी जैतहरी उक्त जुआ फड़ का संचालन कर रहे हैं कुछ इस तरह की जानकारी लगीं हैं कि जुआ फड़ संचालक अतुल व प्रीतम को हमेशा से अवैध कारोबार को बढ़ावा देने वाले श्रीमान बदनाम अध्यक्ष महोदय का संरक्षण प्राप्त है।अध्यक्ष महोदय एवं उनके गुर्गो के द्वारा खुलेआम क्षेत्र में फलफूल रहें जुआ फड़ पर किसी प्रकार की प्रशासनिक बाधा न आए इसलिए समय-समय पर प्रशासनिक मैनेजमेंट का काम देख रहें है।हाल ही में राजनगर थाना अंतर्गत फुलवारी टोला के जंगल से जुआरियो की टोली को नवागत कोतमा एस डी ओ पी शिवेन्द्र सिंह ने जुआरियो का जोरदार स्वागत करते हुए फुलवारी टोला के जंगल चल रहें जुआ फड़ पर धाबा बोल दिया जिसमें कई जुआरी तो पकड़े गए लेकिन मास्टर माइंड जुआ फड़ संचालक अतुल व प्रीतम मौके से फरार हो गए पकड़े गए जुआरियो से लाखों रूपए नगद मोबाइल एवं बाइक जप्त किया गया वही फ़रार चल रहें मास्टर माइंड जुआ फड़ संचालक अपने राजनैतिक आका अध्यक्ष महोदय की चौखट पर माथा टेक रहें है कि कोतमा एस डी ओ पी शिवेन्द्र सिंह द्वारा किए जाने वाली कार्यवाही से बचा लिया जाए और अध्यक्ष महोदय जी ने भी जुआ फड़ संचालक अतुल निवासी बदरा से अपना हिस्सा लेकर पुलिस द्वारा जुआ फड़ पर किए जाने वाली कार्यवाही न होने का वरदान दे चुके है।अब देखना यह है कि कोतमा एस डी ओ पी शिवेन्द्र सिंह द्वारा जो लगातार जुआरियो के विरुद्ध ताबड़तोड़ की जा रही कार्यवाही को सत्ता का धौस दिखाकर दलाल प्रवृति के अध्यक्ष महोदय उक्त कार्यवाही पर रोक लगाते है या फिर कोतमा एस डी ओ पी इसी तरह जुआरियो के विरुद्ध ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment