Wednesday, November 18, 2020

सावधान कोतमा एक्सिस बैंक बना लूट का अड्डा



कोतमा-आमीन वारसी/ नई नवेली कोतमा एक्सिस बैंक बना लूट का अड्डा कोतमा ब्रांच एक्सिस बैंक मैनेजर द्वारा नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों तरह तरह के प्रलोभन देकर झूठे वादे करके अच्छी से अच्छी सुविधा मुहैया कराने के साथ ही अन्य बैंको से ज्यादा फायदा देने की बात करके लोगों का अपने बैंक में खाता खुलवाते है और आदित्य बिरला ग्रूप से मिलकर बीमा पॉलिसी भी कराते है फिर जैसे ही किसी खाता धारक को स्वास्थ संबंधित सहित अन्य समस्या होती है तो अपना पल्ला झाड़ लेते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां  एक्सिस बैंक के खाता धारक वार्ड नं 7 बनिया टोला निवासी प्रशांत एक्सिस बैंक कोतमा ब्रांच में खाता खुलवाया है साथ ही एक हेल्थ इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी भी अपनी माता जी के नाम पर लिया है अचानक एक दिन मेरी माता जी की तबीयत खराब हो गई और ईलाज के लिए मेरे पास पैसा नही था इसलिए मै कोतमा एक्सिस बैंक जाकर अपनी हेल्थ इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी की जानकारी एक्सिस बैंक मैनेजर सतीश सोनी आदित्य बिरला ग्रूप के श्रीनिवास हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी सहित हेल्थ इंश्योरेंस करने वाले ऐजेंट को दी तो बैंक मैनेजर सतीश सोनी व आदित्य बिरला ग्रूप के श्रीनिवास द्वारा  यह कहा गया कि आप अपनी माँ को लेकर बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल लेकर चलें जाओ अपोलो हॉस्पिटल से हमारा टाइएफ है वहा आपकी माता जी का मुफ्त ईलाज हो जाएंगा ईलाज में जो भी खर्च आएगा वो हमारी बीमा कंपनी देंगी।लेकिन अपोलो हॉस्पिटल पहोचने के बाद मुझसे ईलाज के लिए 30 हजार रूपये ले लिया गया जब मेरे द्वारा एक्सिस बैंक मैनेजर आदित्य बिरला ग्रूप को जानकारी दी गई तो यह कहा गया कि आप पैसा जमा कर दे ईलाज में जो भी खर्च हुआ है उसका ओरिजिनल बिल लेकर बैंक में जमा कर देना आपकों पैसा मिल जाएंगा। लेकिन आज दिनांक तक मुझे हेल्थ इंश्योरेंस का पैसा नही दिया गया एक्सिस बैंक मैनेजर एवं आदित्य बिरला ग्रूप द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन ही दिया जा रहा है।मेरी कोतमा नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों से अपील है कि कोतमा एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने एवं आदित्य बिरला ग्रूप द्वारा किए जा रहे किसी भी प्रकार की बीमा पॉलिसी लेने से पहले मेरे साथ हुई इस धोखाधड़ी को जरूर ध्यान में रखें।पीड़ित प्रशांत को उक्त बीमा पॉलिसी का पैसा मिलें या न मिलें लेकिन   इस खबर के प्रकाशन सिर्फ एक मकसद है कि कोई अन्य व्यक्ति एक्सिस बैंक के धोखे में न आएं 
 

1 comment: